इंदौर और भोपाल मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से मध्य प्रदेश में शुरू हो जाएगा ऑपरेशन
Indore Metro & Bhopal Metro: मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर मेट्रो को लेकर अपडेट आया है. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इन दोनों मेट्रो का ऑपरेशन अगले साल मई-जून तक शुरू हो सकता है.
Indore Metro & Bhopal Metro: मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल का वाणिज्यिक परिचालन तय समय-सीमा में शुरू करने की कोशिश करेगी. उन्होंने गुजरे एक साल के दौरान दोनों शहरों में मेट्रो ट्रेन परियोजनाओं की प्रगति की तारीफ करते हुए यह बात कही. अधिकारियों ने बताया कि इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल (Indore Metro & Bhopal Metro) को प्राथमिकता वाले कॉरिडोर में 'ट्रायल रन' के जरिये पहले ही परखा जा चुका है और राज्य सरकार की योजना है कि तय मार्ग पर मेट्रो रेल (Metro Rail) का वाणिज्यिक परिचालन आगामी मई-जून तक शुरू कर दिया जाए.
मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक नीरज मंडलोई ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, "इंदौर और भोपाल की मेट्रो परियोजना हमारी प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हैं. पिछले एक साल में इन परियोजनाओं में बहुत अच्छी प्रगति हुई है. मेरा प्रयास रहेगा कि हम इस रफ्तार को कायम रखते हुए तय समय-सीमा में मेट्रो रेल का बाकी काम पूरा करें."
बन सकता है इंदौर-उज्जैन कॉरिडोर
मंडलोई, राज्य के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव भी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 26 दिसंबर को इंदौर में संभागीय समीक्षा बैठक हो सकती है जिसमें वृहद इंदौर महानगरीय प्राधिकरण के गठन और इंदौर-उज्जैन गलियारे के निर्माण को लेकर विस्तृत प्रस्ताव रखे जा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 29 जून को घोषणा की थी कि सुनियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए इंदौर, महू और पीथमपुर को मिलाकर ग्रेटर इंदौर मेट्रोपोलिटन क्षेत्र बनाया जाएगा.
ये है भोपाल मेट्रो लाइन का रूट
भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण की लागत 6,941 करोड़ रुपये है. भोपाल मेट्रो परियोजना के तहत 30.95 किमी ट्रैक पर काम चल रहा है और इसके अंतर्गत 'AIIMS' से करोंद तक की 'ऑरेंज लाइन' (Bhopal Metro Orange Line) 16.77 किमी लंबी है, जबकि 'ब्लू लाइन' (Bhopal Metro Blue Line) भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहा तक 14.18 किमी लंबी है.
08:42 PM IST