Vande Bharat Train: छह घंटे में तय होगी जोधपुर-अहमदाबाद की दूरी, जानिए वंदे भारत ट्रेन के रूट्स और टाइमिंग्स
Jodhpur-Ahmedabad (Sabarmati)- Jodhpur Vande Bharat Train Time Table, Routes and Stations: जोधपुर-अहदाबाद (साबरमती)- जोधपुर से नौ जुलाई 2023 को चलने वाली है. जानिए इस ट्रेन के रूट्स, टाइम टेबल और किन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन.
Jodhpur-Ahmedabad (Sabarmati)- Jodhpur Vande Bharat Train Time Table, Routes and Stations: राजस्थान के जोधपुर शहर को गुजरात के अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नौ जुलाई 2023 चलने वाली है. जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती)- जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में मंगलवार को छोड़कर छह दिन ही चलेगी. इस रेलसेवा में सात एसी चेयरकार, 1 एसी एग्जीक्यूटिव चेयरकार कोच सहित आठ डिब्बे होंगे. इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से दोनों शहरों की दूरी में डेढ़ घंटे की कमी आएगी. इस रूट पर अभी तक सबसे तेज ट्रेन साढ़े सात घंटे में अपना सफर तय करती है.
Jodhpur-Ahmedabad (Sabarmati)- Jodhpur Vande Bharat Train Time Table: जोधपुर से इतने बजे करेगी प्रस्थान
जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस (12461) नौ जुलाई 2023 से सप्ताह में हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को जोधपुर से चलेगी. ट्रेन राजस्थान के जोधपुर से सुबह 5.55 बजे प्रस्थान करेगी. ये दोपहर 12.05 बजे अहमदाबाद (साबरमती) पहुंचेगी. वापसी में अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (12462) नौ जुलाई 2023 से हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी. अहमदाबाद से शाम 4.45 बजे निकलेगी और रात 10.55 बजे पहुंचेगी.
जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर #वंदे_भारत_एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन-मंगलवार को छोडकर) नई रेलसेवा का संचालन@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @DrmAjmer @drmbikaner @DRMJaipur @DRMJodhpurNWR @A1TVOfficial @1stIndiaNews @News18Rajasthan @DDNewsRajasthan @zeerajasthan_ pic.twitter.com/BiShQvCLP0
— North Western Railway (@NWRailways) July 5, 2023
Jodhpur-Ahmedabad (Sabarmati)- Jodhpur Vande Bharat Train इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर वंदे भारत ट्रेन रास्ते में पाली मारवाड़ में दो मिनट, फालना में दो मिनट, आबू रोड में पांच मिनट, पालनपुर में दो मिनट, मेहसाना में दो मिनट रुकेगी. आपको बता दें कि अभी तक जोधपुर और अहमदाबाद के बीच श्री गंगानगर-नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस ट्रेन सात घंटे 35 मिनट में सफर पूरा करती है. इसके अलावा बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस दूरी 7.40 घंटे में दोनों स्टेशनों के बीच सफर पूरा करती है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जोधपुर और अहमदाबाद के बीच दूरी 453 किलोमीटर है. राजस्थान को 12 अप्रैल 2023 को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली थी. ये ट्रेन अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चली थी. ऐसे में ये राजस्थान से चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. देश में फिलहाल कुल 24 वंदेभारत ट्रेन संचालित हो रही है. ऐसे में जोधपुर- अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर वंदे भारत ट्रेन के लॉन्च होते ही इनकी कुल संख्या 25 हो जाएगी.
06:23 PM IST