New year पर परिवार के साथ बनाएं घूमने का प्लान, IRCTC दे रहा शानदार मौका, जानें कितना आएगा खर्च
IRCTC Tour Package: अगर आप नए साल में परिवार के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह टूर पैकेज आपके लिए है. इसमें आप कई राज्यों की सैर कर सकते हैं.
New year पर परिवार के साथ बनाएं घूमने का प्लान, IRCTC दे रहा शानदार मौका, जानें कितना आएगा खर्च
New year पर परिवार के साथ बनाएं घूमने का प्लान, IRCTC दे रहा शानदार मौका, जानें कितना आएगा खर्च
IRCTC New Year Tour: न्यू ईयर में अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का ये शानदार टूर पैकेज खास आपके लिए है. IRCTC के इस टूर पैकेज में आप 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' में सफर कर, देश की बेहतरीन जगहों पर जा सकते हैं और न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये टूर कितने दिनों का है, इसमें कितना खर्च आएगा और कहां-कहां घूम सकते हैं.
Get ready for the New Year Bonanza with IRCTC'S tour package starting from ₹57750/-. For details & booking, visit https://t.co/Qkm0aUwiEN@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 25, 2022
कई जगहों की होगी ट्रिप
2023 की तैयारियों के बीच IRCTC शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. पॉकेट बजट में आप फैमिली-फ्रेंड्स के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. आईआरसीटीसी ‘New Year Bonanza' के नाम से टूर पैकेज लेकर आया है. पैकेज के जरिए गोवा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात की खास टूरिस्ट प्लेस की सैर कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
9 दिन और 10 रातों का होगा टूर पैकेज
ये टूर 9 दिन और 10 रातों का होगा. पैकेज के अंदर रहने, खाने और ट्रैवल का पूरा खर्च शामिल होगा. इसमें नाश्ता, लंच और डिनर से लेकर बस के ट्रैवल और शानदार होटल में रुकने का खर्च भी शामिल होगा. आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज के जरिए आप देश की पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस पर घूम सकते हैं. इसमें कुछ धार्मिक और कुछ ऐतिहासिक जगहें शामिल हैं. पैकेज के अंदर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के हिसाब से बेहतरीन जगहें हैं.
कहां घूम सकते हैं?
गोवा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात की सैर कर सकेंगे.
गोवा- टूर के जरिए साउथ और नॉर्थ गोवा की खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं. कलंगुट बीच, बागा बीच, ओल्ड गोवा चर्च, मंगेशी मंदिर, मीरामार बीच, कोलवा बीच और अगौडा फोर्ट जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.
महाराष्ट्र- यहां नासिक, त्र्यंबकेश्वर मंदिर और साईं बाबा मंदिर के दर्शन कर सकेंगे.
मध्यप्रदेश- मध्यप्रदेश में आप दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं. यहां महाकाल के नए कॉरिडोर और ओंकारेश्वर के दर्शन कर सकेंगे.
गुजरात- गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देख सकते हैं. इसके अलावा भी कई जगहों की सैर कर सकते हैं.
कितना आएगा खर्च
इस ट्रिप में प्रति व्यक्ति 66,415 रुपये खर्च आएगा. अगर दो या तीन लोग साथ में जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति के लिए 57,750 देने होंगे. इस टूर में अगर आप ज्यादा आरामदायक सफर करना चाहते हैं तो सुपीरियर क्लास का टिकट बुक करने की भी सुविधा है. सुपीरियर क्लास के लिए 79,695 रुपये खर्च करने होंगे.
07:25 PM IST