IRCTC Tour Package: होली के बाद बना रहे हैं कश्मीर घूमने का प्लान, टूर पैकेज में कम कीमत में मिल रही है फाइव स्टार सुविधा
IRCTC Kashmir Tour Package: धरती के स्वर्ग कश्मीर जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी एक शानदार पैकेज लेकर जा रहा है. जानिए कश्मीर पैकेज के इस टूर की डिटेल्स और इसकी कीमत.
Kashmir
Kashmir
IRCTC Kashmir Tour Package: धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक आते हैं. इन दिनों कश्मीर में बर्फबारी हो रही है. ऐसे में आप यदि परिवार के साथ कश्मीर घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार पैकेज लाया है. ये पैकेज होली के बाद शुरू होगा. इसमें रहने, खाने की सुविधा है. साथ ही आपको एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए फ्लाइट, बस और टैक्सी की व्यवस्था भी है.
छह दिन, पांच रात का टूर पैकेज
IRCTC का कश्मीर पैकेज (IRCTC tour Package details) छह दिन और पांच रातों का है. इसकी शुरुआत 24 मार्च 2023 से होगी. ये 29 मार्च 2023 तक चलेगा. टूरिस्ट केरल को कोझिकोड से फ्लाइट के जरिए दिल्ली आएंगे. इसके बाद दिल्ली से फ्लाइट के जरिए श्रीनगर जाएंगे. इन छह दिनों में आप कश्मीर की राजधानी श्रीनगर, पेहलगाम, सोनमर्ग और गुलमर्ग की यात्रा करेंगे. वहीं, 29 मार्च को ये यात्रा केरल के कोझिकोड में ही खत्म होगी.
मिलेगी ये सुविधाएं (IRCTC Kashmir Package facilities)
आईरसीटीसी के इस कश्मीर टूर पैकेज में चार दिन तक पांच ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी. हालांकि, लंच का इंतजाम खुद करना होगा. इसके अलावा होटल में ठहरने की सुविधा,खाना, ट्रांसपोर्टेशन और ट्रेवल इंश्योरेंस इसमें शामिल होगा. होटल में आपको एसी रूम मिलेंगे. वहीं, ट्रांसपोर्टेशन में नॉन एसी कार या बस मिलेगी.हालांकि, अलग से होटल बुकिंग, एंट्री फीस, मिनरल वॉटर, टेलिफोन चार्ज, लॉन्ड्री चार्ज और दूसरे पर्सनल खर्चे इस पैकेज में शामिल नहीं होंगे. कश्मीर में आपको होटल ग्रांड कैसर या इसी तरह के होटल में ठहराया जाएगा. इसके अलावा आपको श्रीनगर में हाउसबोट में ठहराया जाएगा.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पैकेज की कीमत (IRCTC Kashmir Tour Package cost)
आईआरसीटीसी के पैकेज अलग-अलग रेट्स में है. आप यदि अकेले यात्रा कर रहे हैं तो इसका खर्च 52 हजार 300 रुपए है. वहीं, दो लोग में इसका खर्चा प्रति व्यक्ति 39,800 रुपए आएगा. तीन लोगों की यात्रा पर 39,200 रुपए प्रति व्यक्ति होगा. वहीं, आपके साथ पांच से 11 साल का बच्चा ट्रैवल कर रहा है तो इस पैकेज की कॉस्ट 35200 रुपए होगी. इसमें बेड की सुविधा नहीं होगी. इसके अलावा आपके साथ दो साल से चार साल का बच्चा है तो पैकेज की कीमत 29,450 रुपए है.
11:11 AM IST