IRCTC लाया है गुजरात टूर पैकेज, 9 दिन की होगी ट्रीप, जानिए कैसे करें बुकिंग और क्या है किराया
अब IRCTC गुजरात के लिए नया टूर पैकेज लाया है, जिसके जरिए बेहद सस्ते में यात्री गुजरात के प्रमुख टूरिस्ट स्थलों को देख सकेंगे. यह टूर पैकेज 9 दिन का है और इसमें यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होगी.
IRCTC लाया है गुजरात टूर पैकेज, 9 दिन की होगी ट्रीप, जानिए कैसे करें बुकिंग और क्या है किराया
IRCTC लाया है गुजरात टूर पैकेज, 9 दिन की होगी ट्रीप, जानिए कैसे करें बुकिंग और क्या है किराया
IRCTC Tour Package: अगर आप गुजरात घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और कम बजट के कारण आप घूमने नहीं जा पा रहें हैं तो यह आपके जरूरत की खबर है. दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) ने गुजरात घूमने के लिए एक नया पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज के जरिए आप सिर्फ 17 हजार रुपये में गुजरात की सैर कर सकते हैं. यह यात्रा बिलासपुर स्टेशन से 21 जनवरी, 2023 को शुरू होगी. इस टूर पैकेज का नाम Grand Tour Of Gujarat Ex Bilaspur रखा गया है.
#IRCTC’s GRAND TOUR OF GUJARAT EX BILASPUR is providing you the opportunity to explore Bhuj, Dwarka, Somnath and more. Book Now on https://t.co/ATuTKt08CK@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 10, 2022
कितने दिन की होगी यात्रा
आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज 9 दिन और 8 रात का होगा. इस टूर पैकेज में यात्री थर्ड एसी और स्लीपर में यात्रा कर सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कहां-कहां मिलेगा घूमने का मौका
इस पैकेज के जरिए आपको गुजरात में केवड़िया स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी, भुज, कच्छ का रण, द्वारका, सोमनाथ, अहमदाबाद आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
क्या है किराया
इस टूर पैकेज के तहत 21 जनवरी, 2023 को बिलासपुर से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह सफर स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी. इस यात्रा के लिए किराया 17,035 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. बजट क्लास में प्रति व्यक्ति खर्च 17,035 रुपये है जबकि कंफर्ट क्लास में प्रति व्यक्ति खर्च 19,970 रुपये है. गुजरात के इस सस्ते टूर पैकेज में यात्री अपने बजट के हिसाब से स्लीपर क्लास और कंफर्ट क्लास में यात्रा कर सकते हैं. यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी.
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
04:57 PM IST