IRCTC Goa Tour Package: गोवा में करें नए साल की पार्टी, आईआरसीटीसी लेकर आया है बेस्ट ऑफर, EMI से दें किराया
IRCTC आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. जिसमें आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ गोवा में पार्टी इंजॉय कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं पैकेज में क्या-क्या है...
IRCTC Goa Tour Package: गोवा में करें नए साल की पार्टी, आईआरसीटीसी लेकर आया है बेस्ट ऑफर, EMI से दें किराया
IRCTC Goa Tour Package: गोवा में करें नए साल की पार्टी, आईआरसीटीसी लेकर आया है बेस्ट ऑफर, EMI से दें किराया
IRCTC Goa Tour Package: अगर आप नए साल में अपने दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो IRCTC का ये पैकेज आपके लिए खास है. यहां आप दोस्तों, परिवार या अपने कपल के तौर पर भी अपना अपना स्पेशल टाइम बीता सकते हैं. इस पैकेज में आपको कई तरह की सुविधा मिलती है. इस पैकेज की खास बात यह है कि इसका किराया आप EMI के जरिए भी भर सकते हैं.
The festive breeze is here! Spend your Christmas vacation with IRCTC's Goa tour package & relish the delish cuisine, beaches, vibrant Goan culture & more. Book on https://t.co/8tJezrio1M @AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 21, 2022
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. जिसमें बताया है कि अगर आप क्रिसमस की शाम को यादगार बनाना चाहते हैं, तो IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज का नाम Christmas Special Goa Gateway है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पैकेज के डिटेल्स
- पैकेज का नाम- Christmas Special Goa Gateway (EHA018A)
- पैकेज की अवधि कितनी- 4 रात और 5 दिन
- ट्रैवल मोड- फ्लाइट मोड
- डेस्टिनेशन कवर्ड- नार्थ और साउथ गोवा
- पैकेज डेट- 22 दिसंबर 2022
फ्लाइट के जरिए गोवा घूमने का मिलेगा मौका
IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज में टूरिस्ट को फ्लाइट के (Lucknow To Goa Flight) जरिए गोवा घूमने का मौका मिलेगा. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए इस बजट फ्रेंडली टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी. इसके अलावा IRCTC के दूसरे टूर पैकेज की तरह इसमें भी टूरिस्ट के रहने और खाने की सुविधा फ्री में दी जाएगी. साथ ही इस पैकेज में यात्रियों को थ्री स्टार होटल में रुकने की फैसिलिटी भी दी जाएगी और ब्रेकफास्ट और लंच दिया जाएगा.
गोवा के इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा जाएगा. यात्रियों को AC वाहन के जरिए घुमाने की व्यवस्था की जाएगी. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट को दक्षिण गोवा में बेसिलिका ऑफ़ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, सिन्कवेरिम बीच एवं स्नो पार्क जैसी शानदार जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
क्या है इस पैकेज की कीमत
IRCTC के 3 रात और 4 दिन के इस टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ ट्रैवल करने पर एक व्यक्ति को 28,040 रुपये का भुगतान करना होगा.
दो व्यक्तियों के साथ ठहरने पर एक व्यक्ति को 28,510 रुपये का भुगतान करना होगा.
वहीं अकेले गोवा जाने पर व्यक्ति को 34,380 रुपये का भुगतान करना होगा.
इस पैकेज की खास बात यह है कि इस ट्रिप का पेमेंट आप EMI के जरिए भी कर सकते हैं. इस टूर पैकेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com से प्राप्त कर सकते हैं.
07:29 PM IST