Indian Railways: एक साथ कई जगह घूमने का प्लान है तो Circular Ticket आपके लिए होगा बेस्ट, जानिए इसके अनेक फायदे
Circular Journey Ticket: अगर आप आप लंबे टूर पर निकल रहे हैं तो आपको अलग-अलग स्टेशन से टिकट करवाने की जरूरत नहीं है और आप अपने कार्यक्रम के हिसाब से एक ही टिकट खरीद सकते हैं. ये एक टिकट अलग अलग ट्रेन में मान्य होती है.
Indian Railways: एक साथ कई जगह घूमने का प्लान है तो Circular Ticket आपके लिए होगा बेस्ट, जानिए इसके अनेक फायदे
Indian Railways: एक साथ कई जगह घूमने का प्लान है तो Circular Ticket आपके लिए होगा बेस्ट, जानिए इसके अनेक फायदे
Circular Journey Ticket: भारतीय रेलवे लोगों को कई सुविधाएं देता है, जिसमें टिकट बुकिंग से लेकर, कैंसिल, रिफंड और अन्य चीजें शामिल हैं. इसी तरह रेलवे की ओर से एक सुविधा के तौर पर सर्कुलर यात्रा टिकट भी जारी किया जाता है. जिसका इस्तेमाल आर तीर्थ यात्रा के दौरान कर सकते हैं. अगर आप एक साथ कई स्थलों की यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो सर्कुलर यात्रा टिकट के तहत टिकट बुक करा सकते हैं.
क्या होता है सर्कुलर टिकट?
अगर आप कई स्थानों की तीर्थ-यात्रा या दर्शनीय-स्थलों की सैर करना चाहते हैं तो भारतीय रेल आपको सर्कुलर यात्रा टिकट की सुविधा उपलब्ध देता है. इसके जरिए आप सभी कैटेगरी में सफर कर सकते हैं. सर्कुलर यात्रा टिकट जारी करने से पहले, यात्री को अपने यात्रा-विरामों के लिए अधिकतम आठ स्टेशनों (आरंभिक/गंतव्य स्टेशन को छोड़कर) के नाम देने होते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
सर्कुलर टिकट की वैधता
सर्कुलर टिकट की वैधता अवधि यात्रा के दिनों और यात्रा-विराम के दिनों जानने के बाद की जाती है. इसमें यात्रा के दिनों में प्रतिदिन 400 कि.मी. या उसके किसी भाग की दूरी और यात्रा-विराम की गणना के लिए 1 दिन में 200 कि.मी. की गिनती की जाएगी. टिकट पर यात्रा की दी गई तारीख से टिकट वैध होगा. यात्रा- विराम पर यात्रा आरंभ करने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होता है. यात्रा आरंभ करते समय यात्री टिकट पर अपने हस्ताक्षर करके तारीख डालता है.
कितने स्टेशन के लिए जारी होती है टिकट?
इस टिकट पर अधिकतम आठ विराम दिए जाते हैं, इसके लिए किसी भी अप्रूवल की आवश्यकता नहीं होती है.
क्या है सर्कुलर टिकट की शर्तें?
ऐसे सर्कुलर यात्रा टिकटों पर यात्रा-विराम के सामान्य नियम लागू नहीं होंगे, जो समान स्टेशन से आरंभ होकर वहीं समाप्त होते हैं. सबसे छोटे मार्ग या छोटे मार्ग से 15% लंबे मार्ग की वापसी यात्रा के लिए जारी टिकट सर्कुलर यात्रा टिकट नहीं माने जाएंगे.
टिकट की खास बातें
इस टिकट को एक बार खरीद कई दिनों तक यात्रा कर सकते हैं. इससे आपका समय भी बचेगा साथ ही बार-बार टिकट खरीदने की झंझट खत्म हो जाएगा.
भारतीय रेलवे ने पहले से ही कुछ ट्रैवल पैकेज बनाए हैं और पैसेंजर्स को प्रसिद्ध स्थानों को कवर करने वाले नियमित सर्कुलर यात्रा टिकट बुक करने की अनुमति देता है.
कम से कम 1,000 किलोमीटर की यात्रा करते समय, सीनियर सिटीजन सर्कुलर यात्रा टिकटों की कीमत पर छूट के पात्र हैं, पुरुषों को जहां 40 फीसदी की छूट मिलती है, वहीं महिलाएं 50 फीसदी की छूट दी जाती है.
04:03 PM IST