मुंबई से ट्रेन पकड़ने वाले हैं तो पढ़ लें ये खबर! बदल गई इन ट्रेनों की टाइमिंग और टर्मिनल, चेक कर लें लिस्ट
Indian Railways: रेलवे ने मुंबई से होकर जाने वाली कई सारी ट्रेनों के टर्मिनल को बदल दिया है, वहीं कुछ ट्रेनों की टाइमिंग्स में भी बदलाव किया गया है.
Indian Railways: मुंबई के लाखों पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी बांद्रा टर्मिनस या मुंबई सेंट्रल जैसे स्टेशनों से सफर करते हैं, तो आपको बता दें कि रेलवे कुछ जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनस और स्ट्रक्चर को बदलने जा रही है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के टाइमिंग्स में भी बदलाव होने वाला है. ऐसे में सफर पर निकलने के पहले आपको एक बार इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट को चेक कर लेना चाहिए.
वेस्टर्न रेलवे ने एक प्रेस नोट में बताया कि ट्रेन संख्या 19003/04 बांद्रा टर्मिनस - भुसावल खानदेश एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 09051/52 मुंबई सेंट्रल - भुसावल एक्सप्रेस का ओरिजिनेटिंग/टर्मिनेटिंग स्टेशन दादर स्टेशन में बदला जा रहा है. ट्रेन संख्या 19015/19016 दादर - पोरबंदर एक्सप्रेस में एक फर्स्ट एसी कोच जोड़ा जा रहा है.
किन ट्रेनों का बदला शेड्यूल
ट्रेन संख्या 19003/04 बांद्रा टर्मिनस – भुसावल खानदेश एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 19003 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश एक्सप्रेस का टर्मिनल बांद्रा टर्मिनस की जगह दादर कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 19003 जो वर्तमान में प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को 00.05 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करती है, वह 04 जुलाई, 2024 से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को 00.05 बजे दादर से चलेगी. इस ट्रेन के मध्यवर्ती स्टेशनों पर ठहराव के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसी तरह, ट्रेन संख्या 19004 भुसावल-दादर खानदेश एक्सप्रेस 04 जुलाई, 2024 से बांद्रा टर्मिनस की बजाय दादर स्टेशन पर 05.15 बजे टर्मिनेट होगी. नवसारी एवं बोरीवली स्टेशनों के बीच आगमन और प्रस्थान के समय में संशोधन किया गया है.
ट्रेन संख्या 09051/52 मुंबई सेंट्रल – भुसावल एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 09051/09052 मुंबई सेंट्रल - भुसावल का टर्मिनल मुंबई सेंट्रल की बजाय दादर कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 09051 दादर-भुसावल एक्सप्रेस अब मुंबई सेंट्रल की जगह प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 00.05 बजे दादर से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन के मध्यवर्ती स्टेशनों पर ठहराव के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा. यह परिवर्तन 03 जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा.
इसी तरह, ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-दादर एक्सप्रेस 03 जुलाई, 2024 से मुंबई सेंट्रल की बजाय दादर स्टेशन पर 05.15 बजे टर्मिनेट होगी. उपरोक्त ट्रेनों को 03 जुलाई, 2024 से 27 सितंबर, 2024 तक विस्तारित किया गया है.
ट्रेन संख्या 19016/19015 पोरबंदर-दादर एक्सप्रेस की संरचना में संशोधन
ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2024 से तथा ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर एक्सप्रेस में 04 जुलाई, 2024 से अगली सूचना तक एक फर्स्ट एसी कोच जोड़ा गया है.
कैसे होगी बुकिंग
ट्रेन संख्या 09051 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 01 जुलाई, 2024 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. उपर्युक्त ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए पैसेंजर्स रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
02:55 PM IST