इन स्टेशनों के बीच 15 सितंबर को ट्रेन से सफर में होगी दिक्कत, जानें क्या है वजह
Indian Railways: रेलवे इस दिन रेल ट्रैक, सिग्नलिंग मेंटेनेंस और ओवरहेड उपकरणों के मेंटेनेंस का काम-काज करेगा. रेलवे सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक के लिए जम्बो ब्लॉक करेगा.
रेलवे के मुताबिक, इस बात की जानकारी सभी स्टेशन मास्टरों को दे दी गई है. (रॉयटर्स)
रेलवे के मुताबिक, इस बात की जानकारी सभी स्टेशन मास्टरों को दे दी गई है. (रॉयटर्स)
मुंबई महानगर में 15 सितंबर को ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर्स को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पश्चिम रेलवे ने इस तारीख को माहिम और गोरेगांव स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक करेगा. इस दौरान कई ट्रेनों पर इसका असर देखने को मिल सकता है. पश्चिम रेलवे के मुताबिक, रेलवे इस दिन रेल ट्रैक, सिग्नलिंग मेंटेनेंस और ओवरहेड उपकरणों के मेंटेनेंस का काम-काज करेगा.
रेलवे के मुताबिक, माहिम और गोरेगांव स्टेशनों के बीच अप और डाउन हार्बर लाइन पर सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक के लिए जम्बो ब्लॉक करेगा. इस दौरान ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. पश्चिम रेलवे ने जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि ब्लॉक के दौरान हार्बर लाइन पर सभी गोरेगांव ट्रेन और सेंट्रल रेल की ओर जाने वाली हार्बर लाइन ट्रेनों के अलावा चर्चगेट-गोरेगांव की कुछ धीमा लाइन ट्रेनें भी कैंसिल रहेंगी.
To carry out maintenance work, a jumbo block will be taken on Up & Dn harbour lines btwn Mahim & Goregaon from 11.00 hrs to 16.00 hrs on Sunday,15/9/19. During this period, all Goregaon trns & Harbour services towards CR & also some Churchgate-Goregaon slow trns will be cancelled pic.twitter.com/Bee1jssrzf
— Western Railway (@WesternRly) September 13, 2019
रेलवे के मुताबिक, इस बात की जानकारी सभी स्टेशन मास्टरों को दे दी गई है. रेलवे ने पैसेंजर्स से अनुरोध किया है कि 15 सितंबर को घर से निकलते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें ताकि आपको ज्यादा परेशानी न हो. माना जा रहा है कि उस दिन पैसेंजर्स को परेशानी होगी और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अन्य विकल्प तलाशने हो सकते हैं.
07:20 PM IST