Indian Railways: बांद्रा-जम्मू तवी, मुंबई-बनारस, ओखा-दिल्ली, अहमदाबाद-पटना रूट पर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, चेक करें डिटेल्स
पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी, मुंबई सेंट्रल-बनारस, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला और अहमदाबाद-पटना रूट पर चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के चलने से कई राज्यों के रेल यात्रियों को लाभ होगा. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इन सभी स्पेशल ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की हैं.
Indian Railways: बांद्रा-जम्मू तवी, मुंबई-बनारस, ओखा-दिल्ली, अहमदाबाद-पटना रूट पर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, चेक करें डिटेल्स (PTI)
Indian Railways: बांद्रा-जम्मू तवी, मुंबई-बनारस, ओखा-दिल्ली, अहमदाबाद-पटना रूट पर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, चेक करें डिटेल्स (PTI)
Indian Railways Special Trains for Festival Season: त्योहार के समय घर जाने वाले यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल (Indian Railways) माम स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसके अलावा जिन रूट पर स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा सकती है, उन रूट पर मौजूदा ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसी कड़ी में भारतीय रेल के पश्चिम रेलवे ने भी 4 रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी, मुंबई सेंट्रल-बनारस, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला और अहमदाबाद-पटना रूट पर चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के चलने से कई राज्यों के रेल यात्रियों को लाभ होगा. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इन सभी स्पेशल ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की हैं.
1. ट्रेन संख्या- 09097/09098, बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या- 09097, बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 21.50 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 08.40 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 अक्टूबर, 2022 से 27 नवंबर, 2022 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या- 09098, जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को जम्मू तवी से 23.20 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 18 अक्टूबर, 2022 से 29 नवंबर, 2022 तक चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच होंगे.
2. ट्रेन संख्या- 09183/09184, मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी स्पेशल (साप्ताहिक)
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
ट्रेन संख्या- 09183, मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी स्पेशल प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 10.30 बजे बनारस पहुंचेगी. यह ट्रेन 12 अक्टूबर, 2022 से 30 नवंबर, 2022 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या- 09184, बनारस-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल हर शुक्रवार को बनारस से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 04.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन 14 अक्टूबर, 2022 से 02 दिसंबर, 2022 तक चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोंगांव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई और भदोही स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर और एसी 3 टियर कोच होंगे.
3. ट्रेन संख्या- 09523/09524, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या- 09523, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. यह ट्रेन 18 अक्टूबर, 2022 से 29 नवंबर, 2022 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या- 09524, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक बुधवार को 13.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी. यह ट्रेन 19 अक्टूबर, 2022 से 30 नवंबर, 2022 तक चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाना, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.
4. ट्रेन संख्या-09417/09418, अहमदाबाद-पटना स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या- 09417, अहमदाबाद-पटना स्पेशल प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन 17 अक्टूबर, 2022 से 28 नवंबर, 2022 तक चलेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या- 09418, पटना-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन 18 अक्टूबर, 2022 से 29 नवंबर, 2022 तक चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.
03:47 PM IST