दिवाली पर घर जाने के लिए टिकट की है तलाश? गोरखपुर, अयोध्या, छपरा...इन शहरों के लिए चल रही हैं स्पेशल ट्रेनें
Diwali Special Trains: वेस्टर्न रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. यहां जान लीजिए इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल.
Diwali Special Trains: दिवाली पर घर जाने की तैयारी कर रहे हैं और अगर अभी भी आपको ट्रेन में कंफर्म सीट नहीं मिली है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसी कई सारी ट्रेनें हैं, जिसमें आपको खाली सीटें मिल जाएंगी. वेस्टर्न रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. यहां जान लीजिए इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल.
पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा पैसेंजर्स की सुविधा तथा त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उधना-जयनगर-उज्जैन, अहमदाबाद-गोरखपुर और वडोदरा-छपरा के बीच विशेष किराये पर अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
ये रही स्पेशल ट्रेनों की डीटेल्स
ट्रेन संख्या 09039/09040 उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल [2 फेरे]
ट्रेन संख्या 09039 उधना - जयनगर स्पेशल मंगलवार, 29 अक्टूबर, 2024 को 10.15 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 07:00 बजे जयनगर पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09040 जयनगर-उज्जैन स्पेशल गुरुवार, 31 अक्टूबर, 2024 को 11.30 बजे जयनगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.15 बजे उज्जैन पहुंचेगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09039 का सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम और उज्जैन स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा. इस ट्रेन में जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.
ट्रेन संख्या 09449/09450 अहमदाबाद – गोरखपुर स्पेशल [10 फेरे]
ट्रेन संख्या 09449 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक बुधवार को अहमदाबाद से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 04.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 30 अक्टूबर से 27 नवंबर, 2024 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09450 गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या धाम, मनकापुर और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.
ट्रेन संख्या 09125/09126 वडोदरा-छपरा स्पेशल [2 फेरे]
ट्रेन संख्या 09125 वडोदरा-छपरा स्पेशल बुधवार, 30 अक्टूबर, 2024 को वडोदरा से 00.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.00 बजे छपरा पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09126 छपरा-वडोदरा स्पेशल गुरुवार, 31 अक्टूबर, 2024 को 12.00 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा किला, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर और सीवान स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.
आज से शुरू हुई बुकिंग
ट्रेन संख्या 09449 एवं 09125 की बुकिंग 29 अक्टूबर, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.
11:24 AM IST