यूपी, बिहार, झारखंड और बंगाल के लिए 4 और होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान.. यहां देखिए टाइमिंग्स और रूट
Indian Railways Holi Special Trains 2023: पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये होली स्पेशल ट्रेनें सिकंदराबाद से रक्सौल, शालीमार से जयनगर, संतरागाछी से बलरामपुर और रांची से बलरामपुर के बीच चलाई जाएगी. इन ट्रेनों से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी और उनका सफर काफी सुविधाजनक और आरामदायक बनेगा.
यूपी, बिहार, झारखंड और बंगाल के लिए 4 और होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान.. यहां देखिए टाइमिंग्स और रूट (Konkan Railways)
यूपी, बिहार, झारखंड और बंगाल के लिए 4 और होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान.. यहां देखिए टाइमिंग्स और रूट (Konkan Railways)
Indian Railways Holi Special Trains 2023: होली के त्योहार पर रेल यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल हरसंभव कोशिशें कर रही है. इसी कड़ी में भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने 4 और स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये होली स्पेशल ट्रेनें सिकंदराबाद से रक्सौल, शालीमार से जयनगर, संतरागाछी से बलरामपुर और रांची से बलरामपुर के बीच चलाई जाएगी. इन ट्रेनों से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी और उनका सफर काफी सुविधाजनक और आरामदायक बनेगा.
सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 07051, सिकंदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन शनिवार, 4 मार्च को रात 21.00 बजे सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी और सोमवार को दोपहर 13.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 07052, रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन गुरुवार, 9 मार्च को शाम 19.15 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी और शनिवार को दोपहर 13.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. ये स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, धनबाद, बोकारो, रांची के रास्ते से चलाई जाएगी.
शालीमार-जयनगर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 08127, शालीमार-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन सोमवार, 6 मार्च को दोपहर 14.50 बजे शालीमार से प्रस्थान करेगी और मंगलवार को सुबह 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 08128, जयनगर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन मंगलवार 7 मार्च को शाम 19.30 बजे जयनगर से प्रस्थान करेगी और बुधवार को शाम 16.00 बजे शालीमार पहुंचेगी. ये स्पेशल ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, धनबाद, बोकारो, टाटा के रास्ते से चलाई जाएगी.
संतरागाछी-बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
गाड़ी संख्या- 08183, संतरागाछी-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेन सोमवार, 6 मार्च को रात 20.30 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी और मंगलवार को रात 22.00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 08184, बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन बुधवार, 8 मार्च को रात 21.30 बजे बलरामपुर से प्रस्थान करेगी और गुरुवार को रात 23.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी. ये स्पेशल ट्रेन गोमो, गया, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, गोरखपुर के रास्ते से चलाई जाएगी.
रांची-बलरामपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 08028, रांची-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेन रविवार, 5 मार्च को रात 23.55 बजे रांची से प्रस्थान करेगी और सोमवार को रात 22.00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 08027, बलरामपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन मंगलवार, 7 मार्च को सुबह 08.45 बजे बलरामपुर से प्रस्थान करेगी और बुधवार को सुबह 05.00 बजे रांची पहुंचेगी. ये होली स्पेशल ट्रेन गोमो, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, गोरखपुर के रास्ते से चलाई जाएगी.
बताते चलें कि इन 4 होली स्पेशल ट्रेनों के साथ पूर्व मध्य रेलवे जोन से प्रस्थान करने वाली और गुजरने वाली 33 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया जा चुका है, जो यात्रियों की सेवा के लिए कुल 150 ट्रिप लगाएंगी.
01:51 PM IST