मुंबई से जाने वाले पैसेंजर टिकट को लेकर न हों परेशान, त्योहारों के पहले रेलवे ने कर दिया स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम
Special Trains: पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त यात्रियों को समायोजित करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल एवं बरौनी स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
Special Trains: त्योहारों और छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में भीड़ बहुत आम बात है. ऐसे में पैसेंजर्स की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम करती है. पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त यात्रियों को समायोजित करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल एवं बरौनी स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
इन स्पेशल ट्रेनों का किया इंतजाम
ट्रेन संख्या 09145/09146 मुंबई सेंट्रल – बरौनी साप्ताहिक स्पेशल (12 फेरे)
ट्रेन संख्या 09145 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल सोमवार को मुंबई सेंट्रल से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 04.00 बजे बरौनी पहुँचेगी. यह ट्रेन 22 जुलाई, 2024 से 26 अगस्त, 2024 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09146 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल गुरुवार को बरौनी से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी. यह ट्रेन 25 जुलाई, 2024 से 29 अगस्त, 2024 तक चलेगी.
किन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
कहां होगी बुकिंग
ट्रेन संख्या 09145 की बुकिंग 19 जुलाई, 2024 से सभी PRS काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए पैसेंजर्स www.enquiry.indianrail.gov.in. पर जाकर विजिट कर सकते हैं.
08:59 PM IST