Indian Railways: रेल यात्री ध्यान दें...1 अक्टूबर से कई ट्रेनों के समय में हो रहा बदलाव, देखें लिस्ट
Indian Railways: रेलवे ने 1 अक्टूबर से कई ट्रेनों में बदलाव का फैसला किया है. नया टाइम टेबल आज 30 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है तो चलिए जानते हैं क्या है नया टाइम टेबल.
Indian Railways: रेल यात्री ध्यान दें...1 अक्टूबर से कई ट्रेनों के समय में हो रहा बदलाव, देखें लिस्ट
Indian Railways: रेल यात्री ध्यान दें...1 अक्टूबर से कई ट्रेनों के समय में हो रहा बदलाव, देखें लिस्ट
Indian Railways Train Timing: अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यात्रा से निकलने से पहले रेलवे के टाइम-टेबल जरुर चेक कर लें. रेलवे ने 1 अक्टूबर से कई ट्रेनों में बदलाव का फैसला किया है. नया टाइम टेबल आज 30 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है तो चलिए जानते हैं क्या है नया टाइम टेबल.
It has been decided to change the timings of following mail express trains at CSMT/LTT/Nagpur from 01/10/2023 onwards.. pic.twitter.com/23lzJurNno
— Central Railway (@Central_Railway) September 29, 2023
ट्रेन नंबर 22157- छत्रपति शिवाजी चेन्नई छत्रपति 22:55 की जगह अब 22:52 बजे चलेगी.
ट्रेन नंबर 20111-छत्रपति शिवाजी मडगांव छत्रपति 23:05 की जगह अब 23:00 बजे तक चलेगी.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
22179 लोकमान्य तिलक टर्मिनस पुरात्ची लोकमान्य तिलक 13:20 की जगह 13:15 बजे चलेगी.
17222 लोकमान्य तिलक काकीनाडा बंदरगाह लोकमान्य तिलक 13:20 की जगह 13:15 बजे चलेगी.
22121 लोकमान्य तिलक लखनऊ 13:40 की जगह 13:35 बजे चलेगी.
22103 लोकमान्य तिलक अयोध्या कैंट 13:40 की जगह 13:35 बजे चलेगी.
22113 लोकमान्य तिलक कोचुवेलि लोकमान्य तिलक 16:66 की जगह 16:45 बजे शुरु होगी.
12293 लोकमान्य तिलक प्रयागराज जं. 17:26 की जगह 17:20 बजे शुरु हो जाएगी.
12163 लोकमान्य तिलक पुरात्ची लोकमान्य तिलक 18.45 की जगह 18.40 बजे चलेगी
कोयंबटूर जं.लोकमान्य तिलक ट्रेन नंबर 11014 में भी बदलाव किया गया है. अब यह 13:45 की जगह 13:55 चलेगी.
ट्रेन नंबर 12294 प्रयागराज से चलने वाली ट्रेन के समय में 15 मिनट का बदलाव किया गया है. यह पहले 14:40 में चलती थी लेकिन अब यह 14:55 में चलेगी.
ट्रेन नंबर 11080 गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन के समय में 5 मिनट का बदलाव किया गया है. यह पहले 15:05 में चलती थी लेकिन अब यह 15:10 में चलेगी.
ट्रेन नंबर 11056 गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन के समय में 10 मिनट का बदलाव किया गया है. यह पहले 15:20 में चलती थी लेकिन अब यह 15:30 में चलेगी.
ट्रेन नंबर 11056 छपरा से चलने वाली ट्रेन के समय में 10 मिनट का बदलाव किया गया है. यह पहले 15:20 में चलती थी लेकिन अब यह 15:30 में चलेगी.
ट्रेन नंबर 15018 गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन के समय में 15 मिनट का बदलाव किया गया है. यह पहले 17:15 में चलती थी लेकिन अब यह 17:30 में चलेगी.
ट्रेन नंबर 12290 नागपुर से चलने वाली ट्रेन के समय में 10 मिनट का बदलाव किया गया है. यह पहले 20:40 में चलती थी लेकिन अब यह 20:30 में चलेगी.
01:07 PM IST