Railway Rules: ट्रेन के Tatkal Ticket को कैंसिल कराने पर मिलता है कितना रिफंड? बुकिंग के पहले जान लें ये जरूरी नियम
Indian Railways Tatkal Ticket Cancellation Charge Rules: क्या आपको पता है कि ट्रेन का तत्काल टिकट कैंसिल करने पर आपको कितना रिफंड मिलता हैं?
Indian Railways Tatkal Ticket Cancellation Charge Rules: इंडियन रेलवे से हम सभी ने कभी न कभी तो जरूर सफर किया होगा. दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इस रेल नेटवर्क से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे ने अपने पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए कई सारे नियमों को बनाया है, जिससे उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. ऐसे में ट्रेन टिकट की बुकिंग को लेकर रेलवे ने भी कई सारे जरूरी नियम बनाए है. ऐसे में ट्रेन टिकट बुक करने के पहले आपको जान लेना चाहिए कि अगर आपने तत्काल टिकट कैंसिल कराया है, तो आपको कितना रिफंड मिलेगा? अक्सर लोगों को ये नहीं पता होता है कि IRCTC आपको तत्काल टिकट की बुकिंग कैंसिल कराने पर कैसे रिफंड देती है. आइए जानते हैं इस बारे में सभी जरूरी बातें.
क्या है तत्काल टिकट रिफंड के नियम?
अगर आपको किसी भी कारण से अपनी यात्रा को रद्द करना पड़ता है और आपने तत्काल टिकट बुक कराया है, तो जान लें कि ऑनलाइन और ऑफलाइन लिए गए टिकट पर अलग-अलग नियम लागू होता है. जैसे अगर आपने ऑनलाइन टिकट लिया है और चार्ट तैयार होने तक आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में है, तो आपका टिकट अपने आप ही कैंसिल हो जाता है. इसके बाद टिकट की राशि अगले कुछ दिन में आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है.
वहीं अगर आपने टिकट को ऑफलाइन रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से लिया है, तो टिकट कैंसिल कराने के लिए आपको रिजर्वेशन काउंटर पर ही वापस जाना होगा.
कंफर्म टिकट कैंसिल कराने के नियम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तत्काल टिकट बुक कराने के पहले जान लें कि अगर आपका टिकट कंफर्म हो चुका है और उसके बाद आप अपना टिकट कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलता है.
वेटिंग लिस्ट टिकट कैंसिल कराने के नियम
अगर आपने ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कराया है और ये अभी वेटिंग लिस्ट में ही, तो इस स्थिति में इसे कैंसिल कराने पर रेलवे इसे Unused WL/RAC टिकट जैसे ही ट्रीट करती है. जिसका मतलब है कि अगर आपने ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर के 30 मिनट पहले टिकट कैंसिल करा दिया है, तो आपको 60 रुपये कैंसिलेशन चार्ज देना होता है और अगर आपने उसके बाद टिकट कैंसिल कराया है, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलता है.
ट्रेन कैंसिल होने पर कितना मिलेगा रिफंड
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, अगर किसी भी इमरजेंसी (जैसे- बाढ़ या एक्सीडेंट) के चलते ट्रेन कैंसिल हो जाती है, तो आपके तत्काल टिकट पर आपको पूरा रिफंड मिलता है. ऑनलाइन टिकट लेने की दशा में ये आपको आपके बैंक अकाउंट में मिलता है, जबकि ऑफलाइन टिकट लेने पर आपको रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर ये टिकट कैंसिल कराना होगा, जिसके बाद आपको रिफंड मिलेगा. इसके लिए ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर के 3 दिन के अंदर टिकट कैंसिल कराना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:23 PM IST