Indian Railways: मध्य प्रदेश-राजस्थान के यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, रेलवे ने इन ट्रेनों के शेड्यूल में किया बड़ा बदलाव
Indian Railways: पश्चिम रेलवे, रतलाम मण्डल के अंतर्गत आने वाले रतलाम-चंदेरिया रेल सेक्शन के मध्य चित्तौड़गढ़ और नीमच रेलवे स्टेशनों के बीच लाइन के दोहरीकरण काम शुरू करने जा रहा है. इस काम की वजह से रतलाम-चंदेरिया रेल सेक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
Indian Railways: मध्य प्रदेश-राजस्थान के यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, रेलवे ने इन ट्रेनों के शेड्यूल में किया बड़ा बदलाव (Indian Railways)
Indian Railways: मध्य प्रदेश-राजस्थान के यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, रेलवे ने इन ट्रेनों के शेड्यूल में किया बड़ा बदलाव (Indian Railways)
Indian Railways: भारतीय रेल का पश्चिम रेलवे जोन, रतलाम मण्डल के अंतर्गत आने वाले रतलाम-चंदेरिया रेल सेक्शन के मध्य चित्तौड़गढ़ और नीमच रेलवे स्टेशनों के बीच लाइन के दोहरीकरण काम शुरू करने जा रहा है. इस काम की वजह से रतलाम-चंदेरिया रेल सेक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि चित्तौड़गढ़ और नीमच रेलवे स्टेशनों के बीच होने वाले लाइन दोहरीकरण के कारण कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा, उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि दरभंगा और अजमेर के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन की सेवाओं का विस्तार भी किया जा रहा है.
आंशिक रूप से रद्द की जाने वाली ट्रेनों की डिटेल्स
1. गाड़ी संख्या- 19327, रतलाम-उदयपुर सिटी ट्रेन दिनांक 10 सितंबर से 13 सितंबर तक रतलाम के स्थान पर चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी. ये ट्रेन रतलाम से चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या- 19328, उदयपुर सिटी-रतलाम ट्रेन दिनांक 10 सितंबर से 13 सितंबर तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली ये ट्रेन रतलाम के बजाय चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर ही अपनी यात्रा समाप्त करेगी. ये ट्रेन चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार
TRENDING NOW
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 8 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दरभंगा से अजमेर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05537, दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 30 नवंबर तक सेवाएं देगी. इसी तरह, अजमेर से दरभंगा तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 05538, अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 1 दिसंबर तक यात्रियों की सेवा करेगी. इस ट्रेन की टाइमिंग और ठहराव पहले जैसे ही रहेंगे.
02:25 PM IST