राजस्थान, पंजाब जाने वाले पैसेंजर्स की हो गई मौज, 32 ट्रेनों में लगाए गए एक्स्ट्रा डिब्बे, आसानी से मिलेगी कंफर्म सीट
Indian Railways: पैसेंजर्स को सुविधा देने के लिए उत्तर पश्चम रेलवे (North Western Railway) ने कुल 32 ट्रेनों में 31 डिब्बे एक्स्ट्रा लगाए हैं.
Indian Railways: फेस्टिव सीजन में रेलवे में लोगों की भीड़ में कई गुना इजाफा हो जाता है. ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए रेलवे कई रूट्स पर अतिरिक्त ट्रेनों को चलाया जाता है. इसके अलावा रेलवे कई सारी ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोचों को भी लगाया जा रहा है. ऐसे में पूरे सितंबर ये ट्रेनें अतिरिक्त कोचों के साथ चलने वाली है. फेस्टिव सीजन में राजस्थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल और दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स को राहत देने के लिए उत्तर पश्चम रेलवे (North Western Railway) ने कुल 32 ट्रेनों में 31 डिब्बे एक्स्ट्रा लगाए हैं.
इन ट्रेनों में लगाए गए एक्स्ट्रा डिब्बे
1. गाड़ी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
2. गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर- अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 02.09.23 से 30.09.23 तक तथा अमृतसर से दिनांक 03.09.23 से 01.10.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
3. गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 02.09.23 से 30.09.23 तक तथा अमृतसर से दिनांक 03.09.23 से 01.10.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
4. गाड़ी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर- साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 02.09.23 से 01.10.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
5. गाड़ी संख्या 14819/14820, जोधपुर- साबरमती - जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक एवं साबरमती से दिनांक 03.09.23 से 02.10.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
6. गाड़ी संख्या 19608/19607, मदार- कोलकाता - मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 04.09.23 से 25.09.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 07.09.23 से 28.09.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है.
7. गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुड़ी - उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 02.09.23 से 30.09.23 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 04.09.23 से 02.10.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
8. गाड़ी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली - बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 04.09.23 से 28.09.23 तक एवं दिल्ली से दिनांक 05.09.23 से 29.09.23 तक 01 फर्स्ट एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है.
9. गाड़ी संख्या 20489/20490, बाडमेर- मथुरा- बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक एवं मथुरा से दिनांक 02.09.23 से 01.10.23 तक 01 फर्स्ट एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है.
10. गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला - अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
11. गाड़ी संख्या 14807/14808, भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 01.09.23 से 29.09.23 तक एवं दादर से दिनांक 02.09.23 से 30.09.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
12. गाड़ी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी - खजुराहो - उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक एवं खजुराहो से दिनांक 03.09.23 से 02.10.23 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
13. गाड़ी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 05.09.23 से 30.09.23 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 07.09.23 से 02.10.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
14. गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 04.09.23 से 28.09.23 तक एवं दादर से दिनांक 05.09.23 से 29.09.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
15. गाड़ी संख्या 14866/14865, जोधपुर - वाराणसी सिटी - जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.09.23 से 01.10.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
16. गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी - जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.09.23 से 01.10.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:19 PM IST