Indian Railways: रेलवे और इंडिया पोस्ट ने शुरू की डोर-टू-डोर पार्सल ट्रेन सर्विस, मिलेंगे ये फायदे, जानिए पूरी डीटेल्स
Indian Railways: रेलवे के अनुसार ग्राहकों को डोर-टू-डोर पार्सल सर्विस प्रदान करके यह सर्विस पार्सल के ट्रांसपोर्ट में गेम-चेंजर हो सकती है. पहले चरण में कुल 15 सेक्टर्स को शामिल करने की योजना बनाई गई है. पहली बार प्रति किलो माल के हिसाब से प्रति किलोमीटर के हिसाब से टैरिफ तय किया गया है.
Indian Railways ने लॉन्च की रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सर्विस. (Image- Reuters)
Indian Railways ने लॉन्च की रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सर्विस. (Image- Reuters)
Indian Railways: भारतीय रेलवे और इंडिया पोस्ट (India Post) ने रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सर्विस (Rail Post Gati Shakti Express Cargo Service) लॉन्च की है. यह रेलवे और इंडिया पोस्ट के ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट की शुरुआत है. यह देश में सर्विस सेक्टर सीमलेस लॉजिस्टिक्स प्रदान करने में भारतीय रेलवे और इंडिया पोस्ट के बीच साझेदारी की एक पहल है. भारतीय रेलवे और इंडिया पोस्ट के बीच सहयोग बजट घोषणा 2022-23 का एक हिस्सा है.
डोर-टू-डोर पार्सल सर्विस की मिलेगी सुविधा
रेलवे के अनुसार ग्राहकों को डोर-टू-डोर पार्सल सर्विस प्रदान करके यह सर्विस पार्सल के ट्रांसपोर्ट में गेम-चेंजर हो सकती है. दिल्ली के आईसीओडी ओखला से रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सर्विस को गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने झंडी दिखाकर रवाना किया. यह चार सेक्टरों दिल्ली से कोलकाता, बेंगलुरु से गुवाहाटी, सूरत से मुजफ्फरपुर और हैदराबाद से हजरत निजामुद्दीन के बीच शुरू हो गई है. हालांकि, पहले चरण में कुल 15 सेक्टर्स को शामिल करने की योजना बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- खेती छोड़ किसान ने शुरू किया ये काम, अब हर साल कमा रहा ₹10 लाख से ज्यादा मुनाफा
इस सर्विस की खासियतें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस सर्विस के मुख्य आकर्षण डोर स्टेप पिकअप और डिलीवरी, समयबद्ध ट्रेन सेवा, सस्ती टैरिफ, मोबाइल एप्लिकेशन, पैलेटाइजेशन ढके हुए और सीलबंद बक्सों के माध्यम से परिवहन, सेमी-केनाइज्ड हैंडलिंग, नुकसान के लिए कार्गो के घोषित मूल्य का 0.05% पर बीमा क्षति सुविधा दी गई है.
रेलवे के अनुसार ग्राहकों की पार्सल खेप को सुरक्षित रूप से संभालने के लिए, यह पहल पार्सल के अर्ध-यांत्रिक संचालन पर जोर देती है. इसके अलावा, आवश्यकता के अनुसार, तापमान नियंत्रित पार्सल वैन को उन खेपों के परिवहन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जिन्हें तापमान समायोजन की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें- SBI ने पेश की नई स्पेशल FD स्कीम, ग्राहकों को मिलेगा 7.6% ब्याज, जानें ₹1 लाख जमा पर 1 साल में कितनी होगी कमाई
ऐसे तय होगा टैरिफ
इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए डाक और रेलवे के बीच संयुक्त मार्केटिंग टीम बनाई गई है. पहली बार प्रति किलो माल के हिसाब से प्रति किलोमीटर के हिसाब से टैरिफ तय किया गया है. रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा रेणिगुंटा से हजरत निजामुद्दीन तक सप्ताह में चार बार (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार) नियमित रूप से संचालित होगी और काचीगुडा, नागपुर, भोपाल और तुगलकाबाद से होकर गुजरेगी. मार्गस्थ स्टेशनों पर भी लदान और उतराई की सुविधा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(IANS इनपुट के साथ)
04:00 PM IST