Baby Berth: इंडियन रेलवे ने दिया 'मां' को खास तोहफा, छोटे बच्चों के साथ सफर होगा आसान
Baby Berth: देश की महिलाओं को सफर के दौरान राहत देने के लिए इंडियन रेलवे ने बेबी बर्थ की सुविधा शुरू की है. इसमें महिला बर्थ के साथ बच्चे की बर्थ की व्यवस्था की गई है.
Baby Berth: मां के साथ छोटे बच्चे बगल में बिना दि़क्कत के सो सकें, इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने महिलाओं के लिए आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ 'बेबी बर्थ' (Baby Berth) की व्यवस्था की है. दरअसल ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्या को देखते हुए सीट के साथ ही 'बेबी बर्थ' बनाया है. महिला के लिए आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ बच्चे की बर्थ की व्यवस्था की गई है.
कोई अतिरिक्त किराया नहीं लगेगा
हालांकि फिलहाल परीक्षण के तौर पर कुछ ट्रेन में इसे लगाया गया है. जानकारी के अनुसार लखनऊ मेल में दो बर्थ की व्यवस्था की गई है. रेलवे इसके लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं लेगा.
Facilitating ease of travel for mothers travelling with their babies.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 10, 2022
Indian Railways introduced baby berth on experimental basis in Lucknow Mail 12229/30, Coach No. 194129/B4, berth No. 12 & 60.
The fitted baby berth is foldable & secured with a stopper. pic.twitter.com/THZvL4MJhk
महिलाओं को होगी राहत
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, इस सुविधा के बाद दुधमुंहे बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाओं को काफी राहत मिलेगी.
रेलवे ने ट्वीट कर बेबी बर्थ का फोटो भी शेयर किया है. जिसमें कहा है कि लखनऊ मेल के एसी थ्री में दो बर्थ के साथ बेबी बर्थ बनाया गया है. मातृ दिवस पर यह व्यवस्था की गई है. जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी बेबी बर्थ का विस्तार किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कैसे करेगा काम
रेलवे की ओर से अकेली सफर करने वाली महिला को, गर्भवती व पांच साल के कम उम्र के बच्चे के साथ चलने वाली महिलाओं को नीचे की बर्थ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है. ट्रेन के आरक्षित बर्थ की चौड़ाई कम होती है, जिसके कारण महिला को छोटे बच्चों के साथ सफर करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में रात में महिला यात्री सो नहीं पाती हैं.
बस एक फॉर्म भरना होगा
इसलिए महिला के लिए अब आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ बच्चे के बर्थ की व्यवस्था की गई है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि बच्चा बर्थ से नीचे ना गिरे. खास बात यह है कि रेलवे बच्चे की बर्थ के लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं लेगा. इसके लिए आरक्षण टिकट लेने के समय पांच साल से कम उम्र के बच्चों के नाम का फार्म भरना होगा और बेबी बर्थ मिल जाएगा.
04:42 PM IST