Indian Railways जारी करता है कई तरह के वेटिंग टिकट, जानें कौन सा वेटिंग टिकट जल्द होता है कन्फर्म
रेलवे की ओर से कई तरह के वेटिंग लिस्ट जारी किए जाते हैं. कैटेगरी के हिसाब से इन पर अलग-अलग कोड दर्ज होता है और उसी हिसाब से कन्फर्म होने की संभावना होती है. जानिए कौन सा वेटिंग टिकट जल्द होता है कन्फर्म.
Indian Railways जारी करता है कई तरह के वेटिंग टिकट, जानें कौन सा वेटिंग टिकट जल्द होता है कन्फर्म
Indian Railways जारी करता है कई तरह के वेटिंग टिकट, जानें कौन सा वेटिंग टिकट जल्द होता है कन्फर्म
सर्दियों में कई ट्रेनें रद्द कर दी जाती हैं, ऐसे में अगर आपको कहीं बाहर जाना हो तो कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. वहीं अगर किसी त्योहार का मौका हो तो भी ट्रेनों में कन्फर्म टिकट की मारामारी होती है. ऐसे में रेलवे वेटिंग टिकट जारी करता है. लेकिन अगर आपने नोटिस किया हो तो कई बार कुछ लोगों का वेटिंग ज्यादा होने पर भी टिकट कन्फर्म हो जाता है और कुछ लोगों का वेटिंग कम होने के बावजूद भी कन्फर्म नहीं हो पाता.
इसकी वजह है वेटिंग लिस्ट की अलग-अलग कैटेगरी. दरअसल रेलवे कई तरह के वेटिंग लिस्ट के टिकट जारी करता है. इन सबके अलग-अलग मायने होते हैं. कैटेगरी के हिसाब से ही टिकट के कन्फर्म होने के चांस होते हैं, लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.
GNWL टिकट
GNWL वेटिंग लिस्ट का सबसे आम कोड होता है. GNWL का मतलब है जनरल वेटिंग लिस्ट (General Waiting List). ट्रेन की शुरुआत जिस स्टेशन से होती है, ये टिकट उसी स्टेशन से जारी किया जाता है. इस वेटिंग लिस्ट के टिकट के कन्फर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा मानी जाती है क्योंकि जहां से ट्रेन चलती है वहां से उसमें ज्यादा बर्थ उपलब्ध होते हैं. उदाहरण के लिए अगर टिकट में GNWL 7/WL 6 लिखा हुआ है, तो इसका अर्थ है कि आपकी वेटिंग लिस्ट 6 है यानी आपके पहले टिकट बुक कराने वाले 6 लोग अगर अपने टिकट को कैंसिल करवाते हैं, तो आपका टिकट कन्फर्म हो जाएगा. मतलब आपका टिकट उस स्थिति में कंफर्म होगा, जब आपके पहले टिकट बुक करने वाले 6 यात्री अपना टिकट कैंसिल करा दें
RLWL टिकट
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
RLWL टिकट का मतलब है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (Remote Location Waiting List). ये ट्रेन के शुरू होने के बाद गंतव्य स्टेशन के बीच में पड़ने वाले स्टेशनों से जारी किया जाता है. जैसे मान लीजिए आप कोई ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होती है तो ये टिकट बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद आदि बीच के स्टेशन से जारी किया जाएगा. GNWL वेटिंग लिस्ट टिकट की तुलना में इसके कन्फर्म होने के चांस कम होते हैं क्योंकि इसके लिए कोई कोटा नहीं होता. बीच के स्टेशनों में कंफर्म टिकट कैंसिल होने पर इसे कंफर्म किया जाता है.
PQWL टिकट
टिकट पर लिखे इस कोड का मतलब होता है पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (Pooled Quota Waiting List). जब किसी लंबी दूरी की ट्रेन में बीच के किन्हीं दो स्टेशनों के बीच यात्रा की जाती है, तो ट्रेन के वेटिंग टिकट में PQWL कोड डाला जाता है. इस वेटिंग लिस्ट टिकट का कन्फर्म होने का चांस बहुत कम होता है.
TQWL टिकट
TQWL टिकट का मतलब है तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (Tatkal Quota Waiting List). तत्काल में टिकट कन्फर्म न मिलने पर रेलवे की ओर से ये टिकट दिया जाता है. इसके लिए रेलवे के पास कोई कोटा नहीं होता लिहाजा इसके कन्फर्म होने के चांस भी न के बराबर होते हैं.
RSWL टिकट
RSWL कोड का मतलब है रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट (Road Side Waiting List). जब कोई टिकट ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से उसके पास पड़ने वाले स्टेशनों के लिए टिकट बुक कराया जाता है, तो उस टिकट पर RSWL कोड लिखा जाता है. ऐसे टिकट की भी कन्फर्म होने की संभावना बहुत ही कम होती है.
RAC टिकट
RAC टिकट का मतलब है रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (Reservation Against Cancelation). इसमें यात्री को आधी बर्थ दे दी जाती है यानी आरएसी टिकट होने पर एक बर्थ पर दो यात्री एक साथ सफर करते हैं. इसमें टिकट के कन्फर्म होने की संभावना काफी होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:22 PM IST