1,2 नहीं दिल्ली में हैं कुल 46 रेलवे स्टेशन! इन 4 पर रहती है सबसे अधिक भीड़
Delhi Railway Station: अगर आपसे पूछा जाए कि दिल्ली में कुल कितने रेलवे स्टेशन हैं? तो आपको मुश्किल 4-5 याद आएंगे. लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कि दिल्ली में कुल 46 रेलवे स्टेशन हैं.
Delhi Railway Station: दिल्ली में कुल कितने रेलवे स्टेशन हैं? ये सवाल अगर किसी से पूछा जाए तो क्या जवाब मिलेगा? ज्यादातर लोगों को दिल्ली के सिर्फ 5-6 रेलवे स्टेशनों के बारे में पता होगा. अगर थोड़ा बढ़ाकर भी बोलें, तो 10 से ज्यादा बहुत मुश्किल होगा. लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कि दिल्ली में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 46 रेलवे स्टेशन हैं. जी हां, दिल्ली की सीमा क्षेत्र में इतने ही रेलवे स्टेशन हैं. हालांकि, ज्यादातर ट्रेनें कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों से ही चलती हैं. आइए आपको दिल्ली के बारे में ये खास जानकारी देते हैं.
दिल्ली में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 46 रेलवे स्टेशन हैं. इन्हें 3 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. जिनमें A1 कैटेगरी में चार रेलवे स्टेशन, A कैटेगरी में 4 रेलवे स्टेशन और 38 रेलवे स्टेशन माइनर कैटेगरी में आते हैं.
किस कैटेगरी में कौन सा रेलवे स्टेशन
A1
- आनंद विहार टर्मिनल
- दिल्ली जंक्शन
- हज़रत निज़ामुद्दीन
- नई दिल्ली
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
A
- आदर्श नगर
- दिल्ली छावनी
- दिल्ली सराय रोहिल्ला
- दिल्ली शाहदरा
Minor
- आजादपुर
- बादली
- बिजवासन
- बरार स्क्वायर
- चाणक्यपुरी
- दयाबस्ती
- दिल्ली इंद्रपुरी
- दिल्ली किशनगंज
- दिल्ली सफदरजंग
- घेवरा
- गोकुलपुरी सबोली हॉल्ट
- होलंबी कलां
- खेड़ा कलां
- कीर्ति नगर
- लाजपत नगर
- लोधी कॉलोनी
- मंडावली-चंदर विहार
- मंगोलपुरी
- मुंडका
- नांगलोई
- नारायणा विहार
- नरेला
- ओखला
- पालम
- पटेल नगर
- प्रगति मैदान
- सदर बाजार
- सरदार पटेल मार्ग
- सरोजिनी नगर
- सेवा नगर
- शाहाबाद मोहम्मदपुर
- शकूरबस्ती
- शिवाजी ब्रिज
- सब्जीमंडी
- तिलक ब्रिज
- तुगलकाबाद
- विवेकानन्द पुरी
- विवेक विहार
किन कामों में आते हैं ये स्टेशन
दिल्ली में मौजूद ये सभी रेलवे स्टेशन सुपरफास्ट या एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनों के आवाजाही के लिए इस्तेमाल नहीं होते हैं. इसमें से कई स्टेशनों को मालगाड़ी या लोकल ट्रेनों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. रेलवे ने अभी फरवरी में इन 46 स्टेशनों में से 13 स्टेशनों को अपग्रेड करने का एलान किया था.
04:55 PM IST