10 रुपये में करें मथुरा- वृंदावन की यात्रा, रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल सर्विस
अब मथुरा वृंदावन घूमना पहले से काफी आसान हो गया है. लोगों की सहूलियत को ध्यान रखते हुये, भारतीय रेल ने आगरा मंडल के मथुरा-वृंदावन सेक्शन के बीच चलने वाली रेलबस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है.
भारतीय रेल ने आगरा मंडल के मथुरा-वृंदावन सेक्शन के बीच चलने वाली रेलबस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है. (फाइल फोटो)
भारतीय रेल ने आगरा मंडल के मथुरा-वृंदावन सेक्शन के बीच चलने वाली रेलबस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है. (फाइल फोटो)
अब मथुरा वृंदावन घूमना पहले से काफी आसान हो गया है. लोगों की सहूलियत को ध्यान रखते हुये, भारतीय रेल ने आगरा मंडल के मथुरा-वृंदावन सेक्शन के बीच चलने वाली रेलबस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है.
मात्र 10 रुपये में करें यात्रा
भारतीय रेलवे की ये रेलबस सेवा पूरे मथुरा शहर से होते हुए वृंदावन पहुँचती है. यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को इस ट्रेन से यात्रा के दौरान काफी खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं.रेलवे ने इस रेलबस का किराया मात्र 10 रुपये रखा है.
बढ़ेगा पर्यटन
इस रेलबस पर आपको भगवान कृष्ण की लीला के दृश्य दिखाई देंगे. इस रेलबस को डीजल से चलाया जा रहा है. रेल अधिकारियों को उम्मीद है कि पर्यटकों को रेलवे की ये सेवा काफी पसंद आएगी. वहीं इस सेवा से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या होती है रेलबस
रेलबस रेलवे का एक कोच होता है. इस कोच में दोनों तरफ मोटर लगी होती है. ऐसे में इसे चलाने के लिए इंजन की जरूरत नहीं होती है. ये कोच अपने आप आगे और पीछे चल सकता है. सामान्य तौर पर रेलबस का प्रयोग रेलवे के अधिकारी पटरियों और स्टेशनों के निरीक्षण के लिए करते हैं.
06:23 PM IST