होली पर घर जा रहे लाखों लोगों के लिए रेलवे ने किया कुछ ऐसा काम, सभी के लिए कन्फर्म सीट का हो गया इंतजाम!
Indian Railways: होली पर पैसेंजर्स को आसानी से कंफर्म सीट का इंतजाम के लिए रेलवे ने खास काम किया है. रेलवे ने देशभर के सभी प्रमुख स्टेशनों के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Indian Railways: होली के त्योहार पर लाखों लोग अपने घर जाते हैं. इसलिए इस दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ होना बहुत आम है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने भी ट्रेनों में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए और उनसे पूरी सहूलियत से घर पहुंचानें के लिए होली (Holi 2023) के दौरान 196 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का इंतजाम किया है. ये 196 ट्रेनें कुल 491 फेरे लगाएंगे, जिससे आने-जाने वाले लोगों को आसानी से ट्रेन में कंफर्म सीट मिल जाए. रेलवे (Ministry of Railways) ने बताया कि ये स्पेशल ट्रेनें देशभर के प्रमुख डेस्टिनेशन को जोड़ेंगी.
रेलवे ने चलाई 196 स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने बताया कि होली के इस फेस्टिव सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और ट्रेनों में पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेलवे 196 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. ये ट्रेनें 491 फेरे लगाएंगी.
इन स्टेशनों को जोड़ने के लिए चली स्पेशल ट्रेन
रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर आदि,जैसे देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है.
पैसेंजर्स के सिक्योरिटी का पूरा ख्याल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
होली के फेस्टिव सीजन में स्टेशनों पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए RPF कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कई सारे उपाए किए गए हैं. पैसेंजर्स की सिक्योरिटी के लिए प्रमुख स्टेशनों पर RPF के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.
ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है. रेलवे ने कहा कि ट्रेन सेवा में किसी तरह की बाधा से निपटने के लिए विभिन्न खंडों में कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर तैनात किया गया है.
प्लेटफॉर्म नंबर वाली ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की लगातार और समय पर घोषणा के लिए उपाय किए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:51 PM IST