Holi Special Trains: यूपी, बिहार, दिल्ली समेत इन 6 राज्यों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे, यहां चेक करें पूरी डीटेल्स
Indian Railways: होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. त्योहार की वजह से ट्रेनों में सीट की बुकिंग भी तेज हो गई है. होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
Holi Special Trains: यूपी, बिहार, दिल्ली समेत इन 6 राज्यों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे, यहां चेक करें पूरी डीटेल्स (Reuters)
Holi Special Trains: यूपी, बिहार, दिल्ली समेत इन 6 राज्यों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे, यहां चेक करें पूरी डीटेल्स (Reuters)
Indian Railways: होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. त्योहार की वजह से ट्रेनों में सीट की बुकिंग भी तेज हो गई है. होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) जोन ने यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक सेवाएं देने के लिए होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. रेलवे के इन होली स्पेशल ट्रेनों से बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के लोगों को न सिर्फ कन्फर्म सीट मिलेगी बल्कि में आराम से अपनी यात्रा पूरी कर पाएंगे. पूर्व मध्य रेलवे ने त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाने वाली होली स्पेशल ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं.
राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन
राजगीर से आनंद विहार जाने वाली गाड़ी संख्या- 03251, राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 10 मार्च से 24 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को राजगीर से रात 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इसी तरह, आनंद विहार से राजगीर जाने वाली गाड़ी संख्या- 03252, आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल 11 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को आनंद विहार से रात 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 19.30 बजे राजगीर पहुंचेगी. राजगीर और आनंद विहार के बीच चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
सहरसा-अंबाला-सहरसा होली स्पेशल ट्रेन
सहरसा से अंबाला जाने वाली गाड़ी संख्या- 05577, सहरसा-अंबाला होली स्पेशल ट्रेन 10 मार्च से 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को सहरसा से शाम 19.10 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन रात 00.15 बजे अंबाला पहुंचेगी. इसी तरह, अंबाला से सहरसा जाने वाली गाड़ी संख्या- 05578, अंबाला-सहरसा होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च से 19 मार्च तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को अंबाला से सुबह 04.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में ये ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, हसनपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर और सीतापुर कैंट रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मुजफ्फपुर से वलसाड तक जाने वाली गाड़ी संख्या- 05269 मुजफ्फरपुर-वलसाड होली स्पेशल ट्रेन 9 मार्च से 16 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को दोपहर 12.30 बजे वलसाड पहुंचेगी. वापसी में, वलसाड से मुजफ्फरपुर तक जाने वाली गाड़ी संख्या- 05270, वलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च से 19 मार्च तक वलसाड से प्रत्येक रविवार को दोपहर 13.45 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को रात 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में ये ट्रेन हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, समसाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, भरूच और सूरत रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
07:57 PM IST