Indian Railways: दिक्कतें झेलने के लिए तैयार रहें रेल यात्री, उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली ये 10 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
Indian Railways: रेल यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल का पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डालीगंज, बादशाहनगर, गोमतीनगर, मल्हौर रेलवे स्टेशनों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण का काम कर रहा है. हालांकि, इस काम के पूरा होने तक यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
Indian Railways: दिक्कतें झेलने के लिए तैयार रहें रेल यात्री, उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली ये 10 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट (Konkan Railways)
Indian Railways: दिक्कतें झेलने के लिए तैयार रहें रेल यात्री, उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली ये 10 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट (Konkan Railways)
Indian Railways: रेल यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल का पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डालीगंज, बादशाहनगर, गोमतीनगर, मल्हौर रेलवे स्टेशनों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण का काम कर रहा है. हालांकि, इस काम के पूरा होने तक यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, रेल लाइन के दोहरीकरण की वजह से यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डालीगंज, बादशाहनगर, गोमतीनगर, मल्हौर से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. रेलवे ने रद्द की जाने वाली ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं.
रद्द की जाने वाली ट्रेनों की डीटेल्स
- गोमतीनगर से 27 फरवरी, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या- 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- कामाख्या से 28 फरवरी, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या- 15077, कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- लखनऊ जंक्शन से 1 से 3 मार्च, 2023 तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- पाटलीपुत्र से 1 से 3 मार्च, 2023 तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 12529, पाटलीपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- बरौनी से 1 से 3 मार्च, 2023 तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 15203, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- लखनऊ से 2 से 4 मार्च, 2023 तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- मुजफ्फरपुर से 23 फरवरी और 2 मार्च, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या- 15269, मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- साबरमती से 25 फरवरी और 4 मार्च, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या- 15270, साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- ग्वालियर से 22 फरवरी से 2 मार्च, 2023 तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 11123, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- बरौनी से 23 फरवरी से 3 मार्च, 2023 तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 11124, बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
भारतीय रेल की किसी भी ट्रेन के बारे में किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप भारतीय रेल की पूछताछ वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ पर भी जा सकते हैं.
08:51 PM IST