पूर्वी U.P से चलने वाली इन रेलगाड़ियों में लगाए गए अतिरिक्त डिब्बे
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है. अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है. ऐसे में बड़ी संख्या में यात्रियों की वेटिंग टिकट कनफर्म हो सकेगी.
भारतीय रेलवे ने कई रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने कई रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है. अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है. ऐसे में बड़ी संख्या में यात्रियों की वेटिंग टिकट कनफर्म हो सकेगी.
दलालों पर लगेगी लगाम
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जायेगा. इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी लगाम लगाने में रेल प्रशासन को सफलता मिली है.
इन रेलगाड़ियों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त डिब्बे
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 27 जून, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 28 जून, 2019 को पनवेल से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 27 जून, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 28 जून, 2019 को कोलकाता से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
इलाहाबाद के लिए विशेष रेलगाड़ी
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इलाहाबाद से आनंद विहार टर्मिनल के बीच विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है. इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद स्पेशल कुल दो फेरे लगाएगी.
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
गाड़ी संख्या 04117 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 28.06.2019 को इलाहाबाद से रात 08.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.00 आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04118 आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 29.06.2019 को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 07.50 बजे चलकर उसी दिन शाम 05.20 बजे इलाहाबाद पहुँचेगी.
09:26 AM IST