Indian Railways: मध्य प्रदेश से गुजरने वाली 6 ट्रेनें कैंसिल, 7 गाड़ियों के रूट बदले, चेक करें पूरी डीटेल्स
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. भारतीय रेल के पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकार में आने वाले जबलपुर मंडल के तहत कटनी और सिंगरौली रेल सेक्शन के दोहरीकरण का काम होना है. इस दोहरीकरण के काम के लिए इंटरलॉकिंग का काम भी किया जाना है, जिसकी वजह से कटनी और सिंगरौली रेल सेक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.
Indian Railways: मध्य प्रदेश से गुजरने वाली 6 ट्रेनें कैंसिल, 7 गाड़ियों के रूट बदले, चेक करें पूरी डीटेल्स (Indian Railways)
Indian Railways: मध्य प्रदेश से गुजरने वाली 6 ट्रेनें कैंसिल, 7 गाड़ियों के रूट बदले, चेक करें पूरी डीटेल्स (Indian Railways)
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. भारतीय रेल के पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकार में आने वाले जबलपुर मंडल के तहत कटनी और सिंगरौली रेल सेक्शन के दोहरीकरण का काम होना है. इस दोहरीकरण के काम के लिए इंटरलॉकिंग का काम भी किया जाना है, जिसकी वजह से कटनी और सिंगरौली रेल सेक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि इस काम की वजह से उनकी 6 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है जबकि 7 ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे ने प्रभावित होने वाली ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं.
कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट और डीटेल्स
- गाड़ी संख्या- 22165, भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 22 और 25 मार्च को कैंसिल रहेगी.
- गाड़ी संख्या- 22166, सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 23 और 28 मार्च को कैंसिल रहेगी.
- गाड़ी संख्या- 22167, सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 26 मार्च को कैंसिल रहेगी.
- गाड़ी संख्या- 22168, हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 27 मार्च को कैंसिल रहेगी.
- गाड़ी संख्या- 11651, जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 21 से 27 मार्च तक कैंसिल रहेगी.
- गाड़ी संख्या- 11652, सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस 22 से 27 मार्च तक कैंसिल रहेगी.
डायवर्टेड रूट से चलाई जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट और डीटेल्स
- 20 मार्च को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13025, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट गढ़वा रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, कटनी मुड़वारा के रास्ते से चलेगी.
- 22 मार्च को भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13026, भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गढ़वा रोड के रास्ते से चलेगी.
- 24 मार्च को संतरागाछी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-18009, संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट गढ़वा रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, कटनी मुड़वारा के रास्ते से चलेगी.
- 22 मार्च को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-19413, अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गढ़वा रोड के रास्ते से चलेगी.
- 25 मार्च को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-19414, कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट गढ़वा रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, कटनी मुड़वारा के रास्ते से चलेगी.
- 23 मार्च को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-19607, कोलकाता- मदार जंक्शन एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट गढ़वा रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, कटनी मुड़वारा के रास्ते से चलेगी.
- 20 मार्च को मदार जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-19608, मदार जंक्शन- कोलकाता एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गढ़वा रोड के रास्ते से चलेगी.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Mar 19, 2023
08:32 PM IST
08:32 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़