बिहार, झारखंड, बंगाल समेत इन 5 राज्यों के लिए 3 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें टाइमिंग्स और रूट
Indian Railways Holi Special Trains: परिवार के होली मनाने के लिए गांव जाने वाले लोगों के लिए भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने 3 और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये होली स्पेशल ट्रेन शालीमार-पटना, दुर्ग-पटना और गुवाहाटी-रांची के बीच चलाई जाएगी.
बिहार, झारखंड, बंगाल समेत इन 5 राज्यों के लिए 3 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें टाइमिंग्स और रूट (Konkan Railways)
बिहार, झारखंड, बंगाल समेत इन 5 राज्यों के लिए 3 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें टाइमिंग्स और रूट (Konkan Railways)
Indian Railways Holi Special Trains: परिवार के होली मनाने के लिए गांव जाने वाले लोगों के लिए भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने 3 और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये होली स्पेशल ट्रेन शालीमार-पटना, दुर्ग-पटना और गुवाहाटी-रांची के बीच चलाई जाएगी. रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन होली स्पेशल ट्रेनों से बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम के हजारों लोगों को न सिर्फ ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलेगी बल्कि उनकी यात्रा आरामदायक और सुनिधाजनक भी बनेगी.
शालीमार-पटना-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 08113, शालीमार-पटना होली स्पेशल ट्रेन सोमवार, 6 मार्च को शाम 18.10 बजे शालीमार से प्रस्थान करेगी और मंगलवार को सुबह 11.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 08114, पटना-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन मंगलवार, 7 मार्च को दोपहर 12.30 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और बुधवार को सुबह 04.00 बजे शालीमार पहुंचेगी. शालीमार से पटना के बीच चलने वाली ये होली स्पेशल ट्रेन गया, कोडरमा, बरकाकाना, मुरी, टाटा के रास्ते से होकर गुजरेगी.
दुर्ग-पटना-दुर्ग होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 08793, दुर्ग-पटना होली स्पेशल ट्रेन सोमवार, 6 मार्च को दोपहर 14.30 बजे दुर्ग से प्रस्थान करेगी और मंगलवार को सुबह 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 08794, पटना-दुर्ग होली स्पेशल ट्रेन गुरुवार, 9 मार्च को रात 21.00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को शाम 19.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी. दुर्गे और पटना के बीच चलने वाली ये होली स्पेशल ट्रेन गया, कोडरमा, बोकारो, रांची, रायगढ़, रायपुर के रास्ते से गुजरेगी.
गुवाहाटी-रांची-गुवाहाटी साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
गाड़ी संख्या- 05671, गुवाहाटी-रांची स्पेशल ट्रेन 4 मार्च से 15 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 11.40 बजे गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी और रविवार को दोपहर 14.25 बजे रांची पहुंचेगी. गाड़ी संख्या- 05672, रांची-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 5 मार्च से 16 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को रात 20.30 बजे रांची से प्रस्थान करेगी और सोमवार को रात 23.45 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. गुवाहाटी और रांची के बीच चलने वाली ये होली स्पेशल ट्रेन सिलीगुड़ी, मालदा टाउन, आसनसोल, धनबाद, बोकारो के रास्ते से गुजरेगी.
बताते चलें कि पूर्व मध्य रेल जोन से प्रस्थान करने वाली या गुजरने वाली कुल 36 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया जा चुका है जो यात्रियों की सेवा के लिए कुल 168 ट्रिप लगाएंगी.
02:57 PM IST