हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से है आपकी ट्रेन! 31 दिसंबर तक किया गया है ये बड़ा फेरबदल
Indian Railway: उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल की तरफ से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 को शुरू करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा.
पैसेंजर्स ज्यादा जानकारी के लिए रेलवे पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं. (रॉयटर्स)
पैसेंजर्स ज्यादा जानकारी के लिए रेलवे पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं. (रॉयटर्स)
Indian Railway: अगर आप दिल्ली (Delhi) में अगले 31 दिसंबर तक हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) से ट्रेन पक़ड़ने वाले हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल की तरफ से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 को शुरू करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. ऐसे में 28 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच अलग-अलग समय में ट्रैफिक ब्लॉक्स लिए जाएंगे. इस वजह से इस दौरान कुछ ट्रेन निरस्त रहेंगी या उनके रूट बदले दिए जाएंगे.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
(उत्तर रेलवे)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस ट्रेन के रूट में बदलाव Changes in the route of this train
ताजा फैसले में ट्रेन नंबर 00762 हजरत निजामुद्दीन-रेणिगुंटा ट्रेन 31 दिसंबर को हजरतत निजामुद्दीन-पलवल के स्थान पर वाया नई दिल्ली-दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद-मितावल-आगरा कैंट होती हुई जाएगी.
ट्रेन से जुड़ी जानकारी के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क (May contact on 139 number
उत्तर रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए जानकारी देते हुए कहा है कि ट्रेन के टाइम टेबल/बदले हुए रूट आदि की जानकारी के लिए रेलवे पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं या रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in या NTES App का इस्तेमाल कर सकते हैं. पैसेंजर्स सेफ्टी हेल्पलाइन नंबर 182 की सुविधा का फायदा ले सकते हैं.
Northern Railway will undertake non interlocking work in connection with commissioning of platform no-8 from 28 to 31 December, 2020. As a result following trains will be affected as under :- pic.twitter.com/l91ii4y3na
— Northern Railway (@RailwayNorthern) December 27, 2020
ट्रेन में रखें खास ख्याल take covid-19 precautions
रेलवे ने पैसेंजर्स से कहा है कि वे ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का खास ध्यान रखें. इसके अलावा कोविड-19 से जुड़े राज्यों और केंद्र सरकार के सभी नियमों और दूसरी सभी सावधानियों का जरूर पालन करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
09:45 PM IST