Indian Railway लेकर आ रही है कमाल का सुपर एप, एक प्लेटफॉर्म पर हो जाएगा ट्रेन जर्नी से जुड़ा सारा काम
Railway Super App: भारतीय रेलवे बहुत जल्द अपना एक सुपर एप लेकर आने वाली है, जहां एक ही प्लेटफॉर्म पर आप ट्रेन जर्नी से जुड़े सारे काम कर सकेंगे.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Railway Super App: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. हर दिन 12 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं, जिनसे करोड़ों यात्री रोज सफर करते हैं. बता दें कि आरक्षित कैटेगरी की ज्यादातर सीटें आज पैसेंजर्स ऑनलाइन ही IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल एप से बुक करते हैं. इसके अलावा कई और दूसरे एप और साइट भी हैं, जिसे पैसेंजर्स टिकट बुक करने और रेलवे से जुड़े दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन रेलवे अब बहुत जल्द अपना एक सुपर एप (Railway Super App) लेकर आने वाली है, जहां एक ही प्लेटफॉर्म पर आपको ट्रेनों से जुड़ी सारी सर्विस मिल जाया करेगी.
क्या है रेलवे का प्लान?
आपको बता दें कि आज के समय IRCTC Rail Connect ही ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC का ऑफिशियल एप है. प्ले स्टोर पर इसे 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड भी किया है. IRCTC के साथ कई दूसरे एप भी साझेदारी में हैं, जहां लोग ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन से जुड़ी दूसरी सुविधाओं के लिए रेलवे ने कई सारे और ऐप भी दे रखे हैं, जैसे रेल मदद (Rail Madad), UTS, सतर्क (Satark), TMS-Nirikshan, IRCTC Air और पोर्टरीड (PortRead).
इतने सारे अलग-अलग एप रखना आपको कई बार परेशानी में डाल देता है. कई सारे ऐप्स रखने से फोन में स्टोरेज की भी दिक्कत होती है और फोन भी हैंग हो सकता है. पैसेंजर्स को इन सारी परेशानियों से बचाने के लिए रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल पैसेंजर्स को सारी सुविधाएं एक ही जगह देने के लिए रेलवे बहुत जल्द अपना एक सुपर एप लॉन्च करने की तैयारी है, जिसमें आपको आपकी जर्नी से जुड़े सारे सर्विस मिल जाएंगे.
झटपट हो जाएंगे सारे काम
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे के लिए ये सुपर एप CRIS बना रही है, जो Indin Railway के लिए IT का काम करती है. इस एक एप पर टिकट बुकिंग के साथ-साथ बुकिंग स्टेटस चेक, ट्रेन लाइव ट्रैकिंग के साथ-साथ कोई भी कंप्लेन भी कर सकते हैं. इस सुपर एप को बनाने के लिए रेलवे करीब 90 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
09:22 PM IST