Indian Railway: यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में लगेंगे अतिरिक्त कोच, चेक करें लिस्ट
Indian Railway: ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला किया है. अगर आप अजमेर ब्यास-अजमेर रूट पर सफर करने वाले हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, अब सीट की दिक्कत नहीं होगी. तो चलिए जानते हैं किस ट्रेन में जोड़ी जाएंगे कितने डिब्बे...
Indian Railway: यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में लगेंगे अतिरिक्त कोच, चेक करें लिस्ट
Indian Railway: यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में लगेंगे अतिरिक्त कोच, चेक करें लिस्ट
Indian Railway: ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला किया है. अगर आप अजमेर ब्यास-अजमेर रूट पर सफर करने वाले हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, अब सीट की दिक्कत नहीं होगी. तो चलिए जानते हैं किस ट्रेन में जोड़े जाएंगे कितने डिब्बे...
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर ब्यास-अजमेर और जोधपुर रेल सेवाओं में 2-2 सेकंड क्लास डिब्बे बढ़ाए जाएंगे.
1. गाड़ी संख्या 09631/09632, अजमेर रेल सेवा में अजमेर से दिनांक 11.5.23 और 25.5.23 को और ब्यास से 14 मई 2023 और 28 मई 2023 को सेकंड क्लास के 2 डिब्बे बढ़ाए जाएंगे.
2. गाड़ी संख्या 04833/04834, जोधपुर-ब्यास-जोधपुर रेल सेवा में जोधपुर से 18 मई को और ब्यास से 21 मई 2023 को सेकंड क्लास में 2 डिब्बे बढ़ाए जाएंगे.
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई जगहों से समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है..तो चलिए जानते हैं लिस्ट
ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. रेलवे ने अपने ट्वीट में बताया है कि मंगलवार 9 मई से अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. गर्मी की छुट्टी में ट्रेन टिकट के लिए लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया.
Running of Tr.06585/06586 SMVB-BGM-SMVB Summer Special Train on TOD to clear extra rush of passengers The details are as follows:-@SWRRLY @SrDCM_Bengaluru @srdomsbc pic.twitter.com/bZjlrEvgbd
— DRM Bengaluru (@drmsbc) May 9, 2023
इन दिन अहमदाबाद से चलेगी स्पेशल ट्रेन
अगर आप अहमदाबाद में रहते हैं और आपको गर्मी की छुट्टी में घर जाना है और टिकट नहीं मिल पा रहा है तो आप ट्रेन नंबर 09413 अहमदाबाद से समस्तीपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की टिकट ले सकते हैं. यह ट्रेन हर मंगलवार चलेगी. यह ट्रेन 9 मई से 27 जून के बीच चलेगी. यह ट्रेन शाम 4:35 से चलेगी. यह ट्रेन मंगलवार को अहमदाबाद स्टेशन से 16:35 बजे चलेगी जो अगले दिन बुधवार को इटारसी स्टेशन पर सुबह 06:05 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर 09:30 बजे, कटनी स्टेशन पर 11:00 बजे, सतना स्टेशन 12:45 बजे पहुंचेगी. इसके बाद प्रयागराज छिवकी स्टेशन 16:13 बजे और तीसरे दिन गुरुवार सुबह 04 बजे समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंचेगी.
अहमदाबाद-समस्तीपुर जंक्शन ट्रेन
अहमदाबाद से बिहार के समस्तीपुर के लिए एक जोड़ी विशेष ट्रेनें भी चलेंगी.
अहमदाबाद से यह ट्रेन 9 मई 2023 से 27 जून 2023 तक चलेगी.
यह ट्रेन हर मंगलवार शाम 4.35 बजे अहमदाबाद से चलेगी.
मुंबई-बरौनी-मुंबई समर स्पेशल ट्रेन
समर स्पेशल ट्रेन (09061) 9 मई 2023 से 4 जुलाई 2023 तक मुंबई सेंट्रल से बिहार के बरौनी जंक्शन तक चलेगी.
ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से 11 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को सुबह 6 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी.
वापसी की यात्रा में बरौनी जंक्शन-मुंबई सेंट्रल वीकली स्पेशल (09062) 12 मई 2023 से 7 जुलाई 2023 तक चलेगी.
यह ट्रेन बरौनी से शुक्रवार रात 10.30 बजे चलेगी और रविवार को शाम 6.20 बजे पहुंचेगी.
इस ट्रेन में होंगे इतने कोच
इस समर स्पेशल ट्रेन में 22 कोच होंगे. जिसमें 4 सेकंड एसी कोच, 12 थर्ड एसी कोच, 2 स्लीपर एसी कोच, 2 स्लीपर कोच, 2 जनरल कोच, 1 एसएलआरडी और 1 जनरेटर कार के साथ कुल 22 कोच रहेंगे.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकेगी- मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई जंक्शन, भरतपुर, अछनेरा जंक्शन, यमुना ब्रिज, टूंडला जंक्शन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, रक्सौल, नरकटियागंज और सीतामढ़ी.
अहमदाबाद-समस्तीपुर ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना और बरौनी जंक्शन पर रुकेगी.
मुंबई-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी. , बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशन.
08:52 PM IST