Holi Special Trains: बिहार वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! साउथ से बिहार के इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
Holi Special Trains: होली के मौके पर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसी कड़ी में दक्षिण मध्य रेलवे ने सिकंदराबाद से दानापुर तक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. जानिए ट्रेन का पूरा शेड्यूल.
Holi Special Trains
Holi Special Trains
Holi weekly special train Secundrabad-Danapur: होली का त्योहार अपनों के साथ मनाने में ही आनंद आता है. इसी कारण होली की छुट्टियों में ट्रेन पर कन्फर्म सीट के लिए महीनों पहले से ही वेटिंग शुरू हो जाती है. त्योहार में लोगों की सुविधा के मद्देनजर भारतीय रेलवे में कई होली स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. दक्षिण मध्य रेलवे ने होली के मौके पर तेलंगना के सिकंदराबाद से लेकर बिहार के दानापुर तक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है.
ये होगी ट्रेन की टाइमिंग्स
दक्षिण मध्य रेलवे की मुताबिक सिकंदराबाद से दानापुर तक जाने वाली ट्रेन की संख्या 07219 होगी. ये पांच मार्च 2023 (रविवार) को सिकंदराबाद से सुबह 10 बजे निकलेगी. ये सोमवार छह मार्च को रात आठ बजकर 30 मिनट पर दानापुर पहुंचेगी. वहीं, दानापुर से वापस सिकंदराबाद नौ मार्च 2023 को जाएगी. ट्रेन संख्या 07220 नौ मार्च 2023 (गुरुवार) को रात आठ बजकर 50 मिनट पर दानापुर से निकलेगी. शनिवार (11 मार्च) को चार बजकर 40 मिनट को सिकंदराबाद पहुंचेगी.
Attention Passengers#SpecialTrains between #Secunderabad and #Danapur as detailed below. Reservations will commence from tomorrow morning 08.00 hrs @drmsecunderabad @drmhyb pic.twitter.com/2OJlMPLrs7
— South Central Railway (@SCRailwayIndia) March 2, 2023
इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
दक्षिण मध्य रेलवे के मुताबिक सिकंदराबाद और दानापुर जाने वाली ट्रेन कई स्टॉप पर रुकेगी. ये ट्रेन काजीपेट, पेद्दापल्ली, रामागुंडम, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बलहर्षा, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिओकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन, बक्सर और आरा में रुकेगी. इन ट्रेन में सेकंड क्लास, स्लीपर ट्रेन, ए.सी टायर 1, ए.सी टायर 2, ए.सी टायर तीन कोच होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि होली का त्योहार इस साल आठ मार्च (बुधवार) को मनाया जा रहा है. इससे पहले भी रेलवे होली पर कई स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर चुका है.
10:56 AM IST