वृंदावन के पास मालगाड़ी पलटने से ठप हुआ ट्रैफिक, इन ट्रेनों के बदले गए रूट, चेक कर लें डीटेल्स
यूपी के मथुरा के पास बुधवार रात एक बार फिर से डिरेल की घटना सामने आई. आगरा से दिल्ली जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके कारण कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने पड़े हैं. यहां देखें डीटेल्स
यूपी के मथुरा के पास बुधवार रात एक बार फिर से डिरेल की घटना सामने आई. यहां कोयला लदी मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा वृंदावन के पास हुआ. मालगाड़ी के पांच डिब्बे पलटकर अप रूट पर गिर गए. इसके कारण दिल्ली-मथुरा का ट्रैक बाधित हो गया. घटना स्थल पर रेलवे के आधिकारी पहुंच कर रूट को क्लियर करने में जुटे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी राजस्थान में सूरत गढ़ पॉवर प्लांट (STPP) जा रही थी. इसमें कोयला लदा हुआ था. इसी बीच जैंत थाना क्षेत्र में अचानक इंजन डिरेल हो गया. इसके बाद डिब्बे एक दूसरे से टकराकर पलट गए. हालांकि राहत वाली बात ये है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे की वजह से मालगाड़ी में भरा कोयला ट्रैक पर फैल गया. कई OHE खंभे टूट गए, जिसके कारण अप-डाउन ट्रैक बाधित हो गया है. इसके कारण तमाम ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करना पड़ा है.
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
1- ट्रेन नंबर 18238- अमृतसर – बिलासपुर 18.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया - मेरठ सिटी -खुर्जा -मितावली -आगरा छावनी
2- ट्रेन नंबर 12402- देहरादून – कोटा 18.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया - गाजियाबाद-नई दिल्ली -रेवाड़ी -अलवर -मथुरा
3- ट्रेन नंबर 12148 हजरत निजममुद्दीन -कोलहापुर 19.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया - हजरत निजममुद्दीन -मितावली -आगरा छावनी
4- ट्रेन नंबर 12652 हजरत निजममुद्दीन -मदुरई 19.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया - हजरत निजममुद्दीन -मितावली -आगरा छावनी
5- ट्रेन नंबर 12138 फिरोजपुर -छत्रपति शिवाजी महाराज ट 18.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया- नई दिल्ली -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी
6- ट्रेन नंबर 12264 हजरत निजममुद्दीन -पुणे 19.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया - नई दिल्ली -रेवाड़ी -अलवर -मथुरा
7- ट्रेन नंबर 12618 हजरत निजममुद्दीन -एर्णाकुलम 19.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया हजरत निजममुद्दीन -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी
8 ट्रेन नंबर 12650 हजरत निजममुद्दीन -यशवंतपुर 19.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया हजरत निजममुद्दीन -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
09:19 AM IST