Gonda Train Accident: डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसा या साजिश? लोको पायलट ने एक्सीडेंट से पहले सुनी धमाके की आवाज
Gonda Train Accident: दुर्घटना का शिकार हुई चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के लोको पायलट ने जो बात बताई है, उससे इस बात की आशंका भी बढ़ जाती है कि क्या ये कोई एक्सीडेंट था या कोई बड़ी साजिश?
Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक ट्रेन के कई डिब्बे मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गये. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगीआदित्यनाथ ने तत्काल राहत और बचाव के आदेश दे दिए हैं. हालांकि, दुर्घटना का शिकार हुई चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के लोको पायलट ने जो बात बताई है, उससे इस बात की आशंका भी बढ़ जाती है कि क्या ये कोई एक्सीडेंट था या कोई बड़ी साजिश?
लोको पायलट ने क्या बताया?
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने बताया कि उसने एक्सीडेंट के पहले धमाके की तेज आवाज सुनी थी. इसके बाद हादसे की गंभीरता बढ़ जाती है. इस दुर्घटना की जांच उत्तर प्रदेश ATS की टीम करेगी. ATS की टीम आज ही हादसे की साइट पर पहुंच रही है.
चार लोगों की मौत
जिलाधिकारी डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गये और अब तक चार लोगों की मौत की सूचना है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है तथा सभी मृतकों और घायलों को बाहर निकाला जा चुका है. घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
प्रदेश के राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने बताया कि हादसे में 20 अन्य लोग जख्मी हुए हैं. उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में हेल्पलाइन नम्बर 8957400965 (लखनऊ), 8957409292 (गोंडा) और 05512209169 (गोरखपुर) जारी किये गये हैं.
सीएम योगी ने दिए आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा—गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच बृहस्पतिवार को दोपहर बाद चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. सिंह ने बताया कि हादसे के कारण कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस समेत 10 रेलगाड़ियों को मार्ग बदलकर संचालित किया जा रहा है.
06:52 PM IST