Gonda Train Accident: यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, बेपटरी हुई चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 4 पैसेंजर्स की हुई मौत
Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा रेल हादसा हुआ है, जहां चंडीगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे डिरेल हो गए हैं. डिब्बों के पलट जाने के बाद से पैसेंजर्स में अफरा-तफरी मच गई है.
Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे बेपटरी हो गए. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. गोंडा के नजदीक एक्सप्रेस डिरेल हुई है. अभी तक इस दुर्घटना में 4 पैसेंजर के मौत की बात सामने आई है. झिलाही रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर ये हादसा हुआ.
बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गए हैं. गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास ये हादसा हुआ है. कितने लोग घायल हैं, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं आई है. प्रशासन ने रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना किया है। एसी के चार कोच हादसे का शिकार बताये जा रहे हैं.
VIDEO | Visuals of Dibrugarh Express, whose bogies derailed near Gonda railway station in UP. pic.twitter.com/jQaQs3uoj6
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
सीएम योगी ने दिया आदेश
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath takes cognisance of the train accident in the Gonda district. He directs the officials to reach the spot immediately and expedite the relief work; gives instructions for proper treatment of the injured: CMO
— ANI (@ANI) July 18, 2024
(file pic) https://t.co/ggCTJKwmq3 pic.twitter.com/FxmUZqzTqH
रेलवे ने इश्यू किया हेल्पलाइन नंबर
- Commercial Control : 9957555984
- Furkating (FKG): 9957555966
- Mariani (MXN): 6001882410
- Simalguri (SLGR): 8789543798
- Tinsukia (NTSK): 9957555959
- Dibrugarh (DBRG): 9957555960
In regard with the derailment of 15904 Dibrugarh Express in Lucknow division of North Eastern Railway, the helpline numbers are issued. pic.twitter.com/pe3CECrnmf
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 18, 2024
रेलवे ने किया मुआवजे का एलान
गोंडा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए रेलवे ने मुआवजे का एलान कर दिया है. रेलवे ने कहा कि मृतकों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर जख्मी लोगों के लिए 2.5 लाख रुपये और मामूली चोट की दशा में 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी किया बयान
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेषनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप गोण्डा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है. राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं.
- गोण्डा - 8957400965
- लखनऊ - 8957409292
- सीवान - 9026624251
- छपरा - 8303979217
- देवरिया सदर- 8303098950
इन गाड़ियों का बदला रूट
15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है.
15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है.
06:52 PM IST