Ganesh Chaturthi पर कंफर्म टिकट की टेंशन खत्म, 22 ट्रिप्स पर चलेंगी ये तीन स्पेशल ट्रेन, नोट करें टाइमिंग्स
Ganesh Chaturthi Special Trains: गणेश चतुर्थी के मौके पर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. अब तीन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में इजाफा हुआ है. चेक करें शेड्यूल और टाइमिंग्स.
Ganesh Chaturthi Special Trains: गणेश चतुर्थी का त्योहार इस साल 19 सितंबर को मनाया जाएगा. इस मौके पर घर जाने के लिए ट्रेनों पर सीटों के लिए काफी ज्यादा मारामारी है. रेलवे ने फेस्टिव सीजन में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए कई महीने पहले से ही कमर कस ली थी. रेलवे ने 266 गणपति उत्सव स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया था. इसी कड़ी में अब तीन स्पेशल ट्रेनें 22 फेरों में चलाई जाएगी. मध्य और पश्चिम रेलवे ने इसकी घोषणा की है.
Ganesh Chaturthi Special Trains: उधना -मडगांव- उधना एक्स्प्रेस स्पेशल ट्रेन
उधना -मडगांव- उधना एक्स्प्रेस (09019/20) 10 फेरे में चलेगी. 16 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक उधना-मडगांव स्पेशल ट्रेन (09020) शनिवार और बुधवार को दोपहर 3.25 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन अगले दिन यानी रविवार और गुरुवार को सुबह 9.30 बजे मडगांव जंक्शन पर पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (09019) 17 सितंबर 2023 से एक अक्टूबर 2023 तक मडगांव जंक्शन से रविवार और गुरुवार को सुबह 10.20 बजे प्रस्थान करेगी. ये उधाना जंक्शन पर सोमवार और शुक्रवार को सुबह पांच बजे पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन: दोनों तरफ ये ट्रेन नवसारी, वलसाद, वापी,पालघर, वसाई रोड, करमन रोड, पनवेल, रोहा, मनगांव, खेड़,चिपलून, स्वर्दा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकवल्ली, सिंधूदुर्ग, कुदल, सावंतवादी रोड, थिविम, करमाली में रुकेगी.
Ganesh Chaturthi Special Trains: उधना- मेंगलुरु- उधना एक्स्प्रेस गणेश चतुर्थी स्पेशल ट्रेन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उधना-मेंगलुरु-उधना एक्सप्रेस ट्रेन (09057/58) छह फेरों में चलेगी. उधना-मेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन (09057) 13 सितंबर से 27 सितंबर 2023 तक चलेगी. ट्रेन बुधवार को उधना जंक्शन से रात आठ बजे चलेगी. ये ट्रेन गुरुवार को मेंगलुरु जंक्शन पर शाम 6.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में 14 सितंबर 2023 से 28 सितंबर 2023 तक मेंगलुरु-उधना स्पेशल ट्रेन (09058) गुरुवार को रात 8.45 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन उधना जंक्शन पर शुक्रवार को रात आठ बजे पहुंचेगी.
Ganesh Chaturthi Special Trains: अहमदाबाद-कुडाल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
अहमदाबाद -कुडाल-अहमदाबाद एक्स्प्रेस (09411/12) छह फेरों में चलेगी. अहमदाबाद-कुदल एक्सप्रेस ट्रेन (09412) 12 सितंबर से 26 सितंबर 2023 तक चलेगी. अहमदाबाद-कुडाल ट्रेन अहमदाबाद से हर मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे प्रस्थान करेगी. ये कुडाल अगले दिन यानी बुधवार को सुबह 4.10 बजे पहुंचेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वापसी में ये ट्रेन (09411) 13 सितंबर 2023 से 27 सितंबर 2023 तक चलेगी. कुडाल से बुधवार सुबह 6.30 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन अगले दिन यानी गुरुवार को अहमदाबाद रात 3.30 बजे पहुंचेगी.
02:19 PM IST