G20 Summit के प्लान में रेलवे ने किया बदलाव, जानिए ट्रेन कैंसिल होने की नई तारीख, इन स्टेशनों पर मिलेगा अतिरिक्त ठहराव
G20 Summit, Train Cancellation: G20 समिट के कारण उत्तर रेलवे ने 40 ट्रेनों को रद्द किया था. अब दिल्ली आने औरजाने वाली ट्रेनों की निरस्तीकरण की तारीख में बदलाव हुआ है. जानिए क्या है रेलवे का हैंडलिंग प्लान.
G20 Summit, Train Cancellation: G20 समिट के कारण नई दिल्ली से आने और जाने वाली लगभग 40 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इससे पहले नॉर्थन रेलवे ने ‘ट्रेन्स हैंडलिंग प्लान’ बनाया था. अब इसमें कुछ बदलाव हुआ है. रेलगाड़ियों के निरस्तीकरण की तिथियों में परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा लखनऊ मण्डल से होकर गुजरने वाली रेलगाड़ियों का निरस्तीकरण, टर्मिनल में परिवर्तन एवं स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव को लेकर भी आदेश जारी किया गया है.
G20 Summit, Train Cancellation: कुरुक्षेत्र जंक्शन-दिल्ली एक्सप्रेस इन दिनों होगी निरस्त
कुरूक्षेत्र जंक्शन एक्सप्रेस 09.09.2023 एवं 14024 कुरूक्षेत्र जंक्शन- दिल्ली एक्सप्रेस 10.09.2023 को निरस्त की गई थी. अब
14024 को 09.09.2023 एवं 14023 को 10.09.2023 को निरस्त पढ़ा जाएं. रेलगाड़ी संख्या 04283 दिल्ली जंक्शन– रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल 10.09.2023 एवं 11.09.2023 को निरस्त की गई थी. अब 04283 दिल्ली जं. - रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल को 09.09.2023 एवं 10.09.2023 को निरस्त पढ़ा जाए.
In part supersession to Public Notices publised in various newspapers on 03.09.2023 & 04.09.2023 regarding Trains Handling Plan in view of G20 Summit 2023. The following corrigendum is issued as under:- pic.twitter.com/VkM44VavoT
— Northern Railway (@RailwayNorthern) September 6, 2023
G20 Summit, Train Cancellation: 10 और 11 नवंबर को निरस्त की गई ये ट्रेनें
रेलगाड़ी सं. 04286 रेवाड़ी – दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल 10.09.2023 एवं 11.09.2023 को निरस्त की गई थी. अब 04286 दिल्ली जंक्शन रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल को 09.09.2023 एवं 10.09.2023 को निरस्त पढ़ा जाए. रेलयात्रियों को सलाह दी जाती है कि दिनांक 08, 09 और 10 सितम्बर 2023 को रेल मदद हेल्पलाइन संख्या 139 अथवा NTES App पर रेलगाड़ियों की स्थिति देखकर अपनी यात्रा प्लान करें. इसके अलावा वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं.
G20 Summit, Train Cancellation: दो दिन इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेनें
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
आठ नवंबर और नौ नवंबर 2023 को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन (12561/12562) नई दिल्ली पर रुकती है. ये ट्रेन दो दिन तक नई दिल्ली में रुकेगी. बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- आनंद विहार टर्मिनल (12565/12566) आठ सितंबर से 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के बजाए आनंद विहार टर्मिनल पर रुकेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) आठ और नौ सितंबर आनंद विहार टर्मिनल पर रुकेगी. गोरखधाम एक्सप्रेस (12555) आठ और नौ सितंबर, बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा सुपरफास्ट (12559) को गाजियाबाद पर ठहरेगी.
01:30 PM IST