दिल्ली में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन! 100 से ज्यादा उड़ानों पर असर, कई ट्रेनें लेट...जानें ताजा अपडेट
गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कल से कुछ बेहतर है, लेकिन फिर भी इसका असर सैकड़ों उड़ानों पर पड़ा है. वहीं कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.
दिल्ली में घने कोहरे ने आम लोगों की टेंशन को बढ़ा दिया है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से यातायात प्रभावित हुआ है. कई फ्लाइट्स और ट्रेनें देरी से चल रही हैं, वहीं सड़कों पर भी गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक आज 28 दिसंबर गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कल से कुछ बेहतर है, लेकिन फिर भी इसका असर सैकड़ों उड़ानों पर पड़ा है. वहीं कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. भारतीय रेलवे के मुताबिक दिल्ली क्षेत्र में कोहरे के कारण 22 ट्रेनें देर से चल रही हैं.
कोहरे के कारण इन उड़ानों में हुई देरी
घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर दृश्यता काफी कम है, जिसके कारण आज लगभग 105 उड़ानें कोहरे के कारण लेट हुई हैं. यहां देखिए फ्लाइट्स की डीटेल्स-
#WATCH | Delhi: Few flights delayed due to fog and low visibility in the national capital; Visuals from Indira Gandhi International Airport pic.twitter.com/xvC9eVRu9m
— ANI (@ANI) December 28, 2023
ये ट्रेनें हुईं लेट
कई ट्रेनें भी कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं. इसको लेकर यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. भारतीय रेलवे की ओर से इन ट्रेनों की लिस्ट को शेयर किया गया है. यहां देखिए वो लिस्ट-
22 trains running late in Delhi area due to fog: Indian Railways pic.twitter.com/wg9QysLthE
— ANI (@ANI) December 28, 2023
बुधवार को भी 9 उड़ानों का बदला गया मार्ग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि खराब मौसम के कारण बुधवार को भी दिल्ली हवाई अड्डे से कम से कम नौ उड़ानों का मार्ग बदला गया था.अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि स्पाइसजेट की तीन उड़ानों और एअर इंडिया की एक उड़ान को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच जयपुर भेज दिया गया. देर शाम विमानन कंपनी विस्तार ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली उसकी पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. विमानन कंपनी ने 'एक्स' पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि पटना, हैदराबाद, बेंगलुरु, गुवाहाटी और चेन्नई से राष्ट्रीय राजधानी के लिए उड़ानों का मार्ग बदला गया है. तीन उड़ानों को इंदौर और एक-एक उड़ान को मुंबई और जयपुर भेजा गया.
29 दिसंबर तक छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक घने कोहरे की ये चादर 29 दिसंबर शुक्रवार तक छाई रहेगी. कोहरे को देखते हुए IMD ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि नए साल की शुरुआत के मौके पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के इलाकों में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक हल्की बारिश हो सकती है.
10:00 AM IST