Vande Bharat ट्रेन के बैटरी बॉक्स में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, सभी यात्री सुरक्षित
वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) के एक कोच में आग (Fire at Vande Bharat) लगने की खबर आ रही है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई और 7.58 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.
आज सुबह कुरवई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) के एक कोच में आग (Fire at Vande Bharat) लगने की खबर आ रही है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई और 7.58 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. भारतीय रेलवे की टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद ट्रैफिक और पावर ब्लॉक को जांच के लिए भेज दिया गया. अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि आखिर किस वजह से वंदे भारत के इस कोच में आग लगी थी.
आग बहुत ही मामूली थी, इसलिए इसमें किसी को भी कोई चोट नहीं पहुंची है. रेलवे के प्रवक्ता ने कहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग सिर्फ बैटरी बॉक्स (Battery Box) तक सीमित थी. उन्होंने जांच के बाद ट्रेन को रवाना करने की बात कही. हालांकि, अगर समय से इसे देखा न जाता और फायर ब्रिगेड को पहुंचने में देर होती तो कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी. यह आग एक कोच के बैटरी बॉक्स में लगी थी. जैसे ही आग की सूचना मिली, ट्रेन को तुरंत रोक कर यात्रियों को नीचे उतार दिया गया और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए.
- रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही 20171 #VandeBharatExpress में लगी आग
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) July 17, 2023
- 7:58 बजे बैट्री बॉक्स में सॉर्ट सर्किट से लगी आग
- ट्रेन के C-14 कोच में बैठे सभी 36 यात्री सुरक्षित
- @RailMinIndia: यात्री सुरक्षित, जांच के बाद थोड़ी देर में रवाना होगी ट्रेन#Fire@ZeeBusiness pic.twitter.com/sWXQ4YutwZ
यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन जा रही थी. ट्रेन के C-14 कोच के बैटरी बॉक्स में ये आग लगी. ट्रेन से उठता धुआं देखकर सभी यात्री डर गए और अफरा-तफरी शुरू हो गई. हालांकि, आग मामूली होने की वजह से उस पर आसानी से काबू पाया जा सका और उस कोच में बैठे सभी 36 यात्री सुरक्षित हैं.
09:03 AM IST