फेस्टिव सीजन से पहले रेलवे की यात्रियों को राहत, इन रूट्स पर नवंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
Extension of Special Trains: फेस्टिव सीजन से पहले रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के विस्तार की घोषणा की है. इन ट्रेनों की 42 ट्रिप्स होगी. जानिए रूट्स और शेड्यूल.
Extension of Special Trains: फेस्टिव सीजन से पहले ट्रेनों में कंफर्म सीटों को लेकर काफी मारामारी हो रही है. गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुआ फेस्टिव सीजन अगले तीन महीने तक चलेगा. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. सेंट्रल रेलवे ने पहले से ही चल रही कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया है. इन चार ट्रेनों की कुल 42 ट्रिप्स होंगी. इनमें पुणे-अमरावती, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक टर्मिनस और बल्हारशाह रूट्स पर चलाई जाएगी.
Extension of Special Trains: पुणे-अमरावती बाई विकली एक्सप्रेस
सेंट्रल रेलवे के ट्वीट के मुताबिक पुणे-अमरावती बाई विकली एक्सप्रेस (01439) पहले 29 सितंबर 2023 तक चलाई जाने वाली थी. ये ट्रेन अब एक अक्टूबर 2023 से 17 नवंबर 2023 को चलाई जाएगी. इसकी कुल 14 ट्रिप्स होगी. ट्रेन हर शुक्रवार और शनिवार को चलेगी. वापसी में अमरावती-पुणे बाइविकील एक्सप्रेस (01440) 30 सितंबर 2023 तक चलने वाली थी. ये ट्रेन अब दो अक्टूबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक चलेगी. इसकी कुल 14 ट्रिप्स होगी.
Extension of Special Trains: लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बल्हारशाह साप्ताहिक ट्रेन
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बल्हारशाह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (01127) पहले 26 सितंबर 2023 तक चलने वाली थी. ये ट्रेन अब तीन अक्टूबर 2023 से 14 नवंबर 2023 तक चलेगी. ट्रेन हर मंगलवार को रवाना होगी. वापसी में ये ट्रेन बल्हारशाह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस (01128) 27 सितंबर 2023 तक चलने वाली थी. ये ट्रेन चार अक्टूबर 2023 से 15 नवंबर 2023 तक चलेगी. ट्रेन हर बुधवार को रवाना होगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सेंट्रल रेलवे के मुताबिक लोकमान्य तिलक टर्मिनस- कामाख्या वन वे स्पेशल एक्सप्रेस (01055) स्पेशल एक्सप्रेस 28 सितंबर 2023 को चलेगी. ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 सितंबर को दोपहर एक बजे रवाना हो गई है. ट्रेन 30 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में कल्याण, नासिक, भुसावल, अकोला, नागपुर, गोंडिया, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसूगोड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर, दानकुनी, बर्दमान, बोलपुर, रामपुरहाट, पाकुर, मालदा टाउन, नई जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, हासीमारा, अलीपुरदार, नई बोंगाईगांव रुकेगी.
01:31 PM IST