फेस्टिव सीजन से पहले बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, पटना से इस रूट के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, चेक करें शेड्यूल
Festive Season, Special train: फेस्टिव सीजन से पहले भारतीय रेलवे ने बिहारवासियों को खास सौगात दी है. बिहार की राजधानी पटना से राजगीर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. चेक करें टाइम टेबल.
Festive Season, Special train: फेस्टिव सीजन से पहले बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और राजगीर के बीच एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन पटना और राजगीर के बीच 03 अक्टूबर 2023 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलायी जायेगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी रेलवे ने फेस्टिव सीजन के लिए कई रूट्स के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश दिया है. साथ ही पहले से ही चली आ रही कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाया है.
Festive Season, Special train: पटना-राजगीर स्पेशल ट्रेन टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 03250 पटना-राजगीर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.10.2023 से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से 09.20 बजे खुलकर 0928 बजे राजेन्द्रनगर, 09.36 बजे गुलजारबाग, 09.43 बजे पटना सिटी 09.55 बजे फतुहा, 10.05 बजे खुसरुपुर 11.14 बजे करौटा, 10.38 बजे बख्तियारपुर 10.52 बजे, हरनौत, 11.13 बजे, बिहारशरीफ 11.27 बजे नालन्दा रुकते हुए 12.20 बजे राजगीर पहुंचेगी.
Festive Season, Special train: राजगीर-पटना स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी सं. 03249 राजगीर-पटना स्पेशल दिनांक 03.102023 से अगले आदेश तक प्रतिदिन राजगीर से 15.10 खुलकर 15.30 बजे नालन्दा, 15.45 बजे बिहारशरीफ, 16.05 बजे हरनौत, 16.35 बजे बख्तियारपुर 16.46 बजे करौटा, 16.55 बजे खुसरुपुर 17.11 बजे फतुहा, 1723 बजे पटना सिटी, 1731 बजे गुलजारबाग एवं 17.40 बजे राजेन्द्रनगर रुकते हुए 18.20 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पटना-राजगीर स्पेशल ट्रेन और राजगीर-पटना स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.
03:32 PM IST