मुंबई के बांद्रा टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, करीब 9 लोग हुए घायल, 2 की हालत गंभीर
मुंबई के बांद्रा टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई है. यह भगदड़ बांद्रा से गोरखपुर जा रही ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई. इस घटना में करीब 9 लोग घायल हैं और मुंबई के भाभा हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती कराया गया है.
मुंबई के बांद्रा टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई है. यह भगदड़ बांद्रा से गोरखपुर जा रही ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई. इस घटना में करीब 9 लोगों के घायल होने की खबर है. मुंबई के भाभा हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती कराया गया है. बीएमसी के मुताबिक 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. ये सारी जानकारी बीएमसी की तरफ से मिली.
बताया जा रहा है कि साप्ताहिक बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस री-शेड्यूल हुई थी. गाड़ी 5 बजकर 10 मिनट पर छूटनी थी, लेकिन री-शेड्यूल होने के बाद सुबह जब गाड़ी लगी तो प्लेटफॉर्म पर रात साढ़े 3 बजे के आसपास आई. गाड़ी आते ही स्टेशन पर भीड़ जनरल बोगी में चढ़ने के लिए दौड़ी जिससे भगदड़ सी मच गई. ट्रेन आखिरकार 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई.
Maharashtra | Due to rush on platform number 1 of Bandra Terminus, 9 people have been injured in a stampede. Injured passengers have been shifted to a hospital: BMC
— ANI (@ANI) October 27, 2024
#WATCH | Maharashtra | Visulas from Bandra Terminus where 9 people have been injured in a stampede due to a rush on platform number 1 of the Terminus Injured passengers have been shifted to a hospital: BMC pic.twitter.com/PccL3kjhp2
— ANI (@ANI) October 27, 2024
तड़के 6 बजे के करीब हुआ हादसा
यह मामला 27 अक्टूबर की सुबह 5.56 बजे की है. मामले की जानकारी 7.36 तक बीएमसी को मिली. इस घटना की जानकारी बांद्रा भाभा हॉस्पिटल के सिक्योरिटी गार्ड ने दी. यह भगदड़ बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर-1 हुई है. बांद्रा भाभा हॉस्टिपल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. रितेश ने इस भगदड़ में 9 लोगों के घायल होने की सूचना दी है.
ये है घायलों की लिस्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भगदड़ में घायल हुए 9 लोगों के नाम शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदार गुप्ता (28), रविंद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) हैं. इनमें से इंद्रजीत और नूर मोहम्मद की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि बाकी लोगों की हालत स्थिर है.
आदित्य ठाकरे ने साधा निशाना
आदित्य ठाकरे ने बांद्रा की घटना पर सोशल मीडिया पोस्ट की है. उन्होंने कहा है- 'काश कि रील मिनिस्टर एक बार रेल मंत्री होते. बांद्रा की घटना यही दर्शाती है कि मौजूदा रेल मंत्री कितने अक्षम हैं. बीजेपी ने चुनावों के लिए अश्विनी वैष्णव जी को बीजेपी महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है, लेकिन हर हफ्ते रेलवे के साथ कुछ न कुछ घटनाएं और दुर्घटनाएं होती रहती हैं. यह कितनी शर्म की बात है कि हमारा देश ऐसे अक्षम मंत्रियों के अधीन है.'
Wish the reel minister was a rail minister for once. The incident at Bandra only reflects how incapable the current Railways Minister is.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 27, 2024
The bjp has made Ashwini Vaishnav ji, a prabhari for bjp Maharashtra for elections, but every week there are some incidents and accidents…
1500 की जगह 2500 लोग थे प्लेटफॉर्म पर
इस भगदड़ को लेकर रेलवे के एक सोर्स की तरफ से भी जानकारी आ रही है. सूत्र के अनुसार ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर जा रही थी. यह 22 कोच की ट्रेन थी और सारी बोगियां जनरल थीं. यही वजह है कि चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई. 1000-1500 की क्षमता वाले प्लेटफॉर्म पर करीब 2500 लोग जमा हो गए थे.
रेलवे के अनुसार सिर्फ 2 लोग घायल
पश्चिम रेलवे के CPRO विनीत अभिषेक के अनुसार 27 अक्टूबर को करीब 02.45 बजे सवारी गाड़ी संख्या 22921 अंत्योदय एक्सप्रेस के BDTS यार्ड से प्लेटफार्म नंबर 01 पर धीरे-धीरे प्लेसमेंट हो रही थी. तभी प्लेटफार्म पर उपस्थित कुछ यात्रियों ने चलती हुई ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया और 02 यात्री गिरकर घायल हो गए. ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ, जीआरपी, होमगार्ड की तरफ से तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्रियों को नजदीकी सरकारी भाभा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.
विनीत अभिषेक के अनुसार पश्चिम रेवले निरंतर हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों का नोटफिकेशन करता रहता है. अभी तक करीब 2500 ट्रिप का नोटिफिकेशन हो चुका है. यात्रियों अलग-अलग तरीकों से जानकारी दी जा रही है. यात्रियों से अनुरोध है, चलती हुई ट्रेन में न चढ़े और न ही उतरें, यह खतरनाक है. यात्रियों से अनुरोध है कि स्टेशन पर समुचित व्यवस्था है. सुरक्षा व्यवस्था मौजूद है, ताकि आप क्रम से और कतार में ट्रेन में चढ़ें. रेलवे का जो स्टाफ वहां मौजूद है, कृपया उनका पालन करें ताकि आप सुरक्षित रहते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.
बता दें कि दिवाली और छठ त्योहार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए, उनको देश के विभिन्न भागों विशेषकर यूपी और बिहार में उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए 130 से अधिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं.
11:44 AM IST