Indian Railway Train Delayed: घने कोहरे के कारण 28 ट्रेनें देरी से चल रहीं, घर से निकलने के पहले चेक करें लिस्ट
Indian Railway Train Delayed: राजधानी दिल्ली में कोहरा और शीतलहर जारी है. कम विजिबिलिटी के कारण आज दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं.
Indian Railway Train Delayed: घने कोहरे के कारण 28 ट्रेनें देरी से चल रहीं, घर से निकलने के पहले चेक करें लिस्ट
Indian Railway Train Delayed: घने कोहरे के कारण 28 ट्रेनें देरी से चल रहीं, घर से निकलने के पहले चेक करें लिस्ट
Indian Railway Train Delayed: घने कोहरे ने सड़क यातायात के साथ रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर डाला है जिसके चलते उत्तर रेलवे की करीब 28 ट्रेन देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों के देरी से चलने के कारण इनमें सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो घर के निकलने से पहले लेट से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.
28 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions as on 23rd January. pic.twitter.com/BAwK50xgX6
— ANI (@ANI) January 23, 2024
यहां चेक करें देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट
दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें ट्रेनें देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1:20 मिनट देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2:30 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12426 जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1:15 मिनट देर से चल रही है.
ट्रेन नंबर 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12225 आजमगढ़ - दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस 1:15 मिनट देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 03.00 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 04.30 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 03.45 मिनट लेट है.
ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 04.10 मिनट लेट है.
ट्रेन नंबर 12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.15 मिनट लेट है.
ट्रेन नंबर 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.45 मिनट लेट है.
ट्रेन नंबर 12919 अम्बेडकर नगर-कटरा 04.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 14207 एमबीडीपी प्रतापगढ़-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस
01.45 मिनट लेट है.
ट्रेन नंबर 14042 देहरादून-दिल्ली जंक्शन मसूरी एक्सप्रेस 01.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12779 वास्को-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 03.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.45 मिनट लेट है.
ट्रेन नंबर 12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 04.30 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 1:10 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 15658 कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल 3:45 मिनट लेट है.
ट्रेन नंबर 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 04.00 घंटे लेट है.
09:02 AM IST