लखनऊ से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, गया जंक्शन तक चलेगी एकात्मता एक्सप्रेस, जानिए रूट्स
Lucknow Ekatmata Express train: लखनऊ से गया जाने वाली यात्रियों के लिए खुशखबरी है. लखनऊ के पंडित दीनदयाल स्टेशन से चलने वाली एकात्मता एक्सप्रेस का गया जंक्शन तक विस्तार किया गया है. जानिए ट्रेन के रूट्स और टाइमिंग्स.
Lucknow Ekatmata Express train extension: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए लखनऊ के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से चलने वाली लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का गया तक विस्तार किया गया है. अब ये ट्रेन वाया सुल्तानपुर चलेगी. ट्रेन 27 अप्रैल और 28 अप्रैल से प्रभावी होगी. नए रूट में ये ट्रेन भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी. ऐसे में लखनऊ पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से गया के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है.
Lucknow Ekatmata Express train: लखनऊ से रात 11.55 पर करेगी प्रस्थान
डीआरएम लखनऊ ने ट्वीट कर लिखा, 'सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि गाड़ी संख्या 14259/ 14260/ 14261/ 14262 लखनऊ- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन - लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का यात्रा विस्तार गया जंक्शन तक किया गया है. लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14262) सुल्तानपुर के रास्ते 27 अप्रैल को लखनऊ से रात 11 बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान करेगी. ये अगले दिन सुबह सात बजकर 15 मिनट पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी.
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि गाड़ी संख्या 14259/ 14260/ 14261/ 14262 लखनऊ- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन - लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का यात्रा विस्तार गया जंक्शन तक किया गया है | | जिसका विवरण निम्नवत है:- pic.twitter.com/DgphBL49Qq
— DRM Lucknow NR (@drm_lko) April 27, 2023
वापसी में ये होगा ट्रेन का रूट
लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से भभुआ रोड के लिए सुबह सात बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी. ये आठ बजकर सात मिनट पर पहुंचेगी. ट्रेन आठ बजकर 42 मिनट पर सासाराम,नौ बजे डेहरी ऑन सोन, नौ बजकर 18 मिनट पर अनुग्रह नारायण रोड और 10 बजकर 35 मिनट पर गया स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस (14261) 28 अप्रैल 2023 को सुल्तानपुर के रास्ते रात सात बजे प्रस्थान करेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्रेन रात सात बजकर 40 मिनट पर अनुग्रह नारायण स्टेशन पर पहुंचेगी. इसके बाद डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर रात सात बजकर 58 मिनट पर पहुंचेगी. इसके बाद सासाराम पर रात आठ बजकर 15 मिनट, भभुआ रोड रात आठ बजकर 50 मिनट और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रात 10 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी. ट्रेन सुबह पांच बजकर पांच मिनट पर अपने गंतव्य लखनऊ पहुंचेगी.
09:56 PM IST