DMRC Update: दिल्लीवासी ध्यान दें! मेट्रो से सफर तय करने में अब लग सकता है ज्यादा समय, डीएमआरसी ने बताई ये वजह
DMRC की ओर से मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए बड़ा अपडेट दिया गया है. अगले कुछ दिनों तक आपको मेट्रो से रोजाना के सफर को तय करने में ज्यादा समय लग सकता है. इसलिए अगर आप यात्रा के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर चलें.
Image- DMRC
Image- DMRC
अगर आप हर रोज दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है. अगले कुछ दिनों तक आपको मेट्रो से रोजाना के सफर को तय करने में ज्यादा समय लग सकता है. इसलिए आप यात्रा के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर चलें, वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं. DMRC की ओर से इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें मेट्रो पैसेंजर्स से यात्रा के लिए अतिरिक्त समय निकालने का अनुरोध किया गया है.
Security Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 4, 2023
Additional time might be needed in view of enhanced security and frisking measures ahead of Independence Day. Please allow for some extra time in your commute.
Your cooperation is kindly solicited.
DMRC ने बताई ये वजह
DMRC ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में जानकारी दी है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़ी हुई सुरक्षा के मद्देनजर कुछ कदम उठाए गए हैं. चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था की अन्य कुछ प्रक्रियाओं में अधिक समय लग सकता है. ऐसे में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें. आपका सहयोग सादर प्रार्थनीय है.
दिल्ली की लाइफलाइन है मेट्रो
बता दें कि साल 2002 में पहली बार रेड लाइन पर शाहदरा से तीस हजारी (8.4 किमी) के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ था. लेकिन आज ये दिल्ली की लाइफलाइन बन चुकी है. दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के सफर को काफी सुविधाजनक और किफायती बनाया हुआ है. पूरे दिल्ली में अलग-अलग रूट पर मेट्रो की 10 कलर लाइन है, जिस पर हर रोज करीब 50 लाख से ज्यादा लोग सफर तय करते हैं. दिल्ली मेट्रो भारत में सबसे सबसे तेज मेट्रो सिस्टम में से एक है. मेट्रो से यात्रा करने वालों को जाम के ताम-झाम से भी मुक्ति मिल जाती है. ऐसे में वे मेट्रो के जरिए काफी लंबी दूरी को भी कम समय में तय कर लेते हैं.
यात्रियों को मिलती हैं तमाम सुविधाएं
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को डीएमआरसी की तरफ से अनेक सुविधाएं दी जाती हैं. दिल्ली में हर लाइन पर मेट्रो के आगे का कोच महिलाओं के आरक्षित है. इतना ही नहीं मेट्रो के हर कोच में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए सीट आरक्षित की गई है. वहीं अब आप UPI के माध्यम से पेमेंट करके टिकट वेंडिंग मशीन या टिकट काउंटर से मेट्रो का टिकट ले सकते हैं.
11:36 AM IST