Delhi Metro की येलो लाइन से करते हैं सफर, अगले दो दिन तक होगी दिक्कत, टाइमिंग्स में हुआ बदलाव
Delhi Metro Timings Change: दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी की है. शनिवार 20 जुलाई और रविवार 21 जुलाई को येलो लाइन पर चलने वाली मेट्रो की टाइमिंग्स में बदलाव हुआ है. नोट करें नई टाइमिंग्स.
Delhi Metro Timings Change: दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में जनकपुरी पश्चिम से आर.के.आश्रम के बीच बन रहे गलियारे के 490 मीटर खंड में निर्माणकार्य की वजह से ‘येलो लाइन’ की सेवाओं के समय में मामूली बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक एडवाइजरी में यह जानकारी दी है. पहली मेट्रो की टाइमिग्स और आखिरी मेट्रो की टाइमिंग्स में ये बदलाव हुआ है. गौरतलब है कि ‘येलो लाइन’ गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंट को दिल्ली के समयपुर बादली से जोड़ती है.
Delhi Metro Timings Change: मिलेनियम सिटी सेंटर से रात 15 मिनट जल्दी रवाना होगी आखिरी ट्रेन
DMRC की एडवाइजरी के मुताबिक शनिवार 20 जुलाई को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाय 10 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और इसी प्रकार मिलेनियम सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाय रात साढ़े नौ बजे रवाना होगी. एडवाइजरी के मुताबिक, रविवार 21 जुलाई को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर से पहली ट्रेन सुबह छह बजे के बजाय सात बजे रवाना होगी.
Delhi Metro Timings Change: रात 11 बजे से सुबह सात बजे तक उपलब्ध नहीं होगी ट्रेन सर्विस
दिल्ली मेट्रो ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि समयपुर बादली से जहांगीरपुरी स्टेशन के बीच शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह सात बजे कोई ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि, इस अवधि के दौरान येलो लाइन के जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी सेंटर खंड के बीच सेवाएं आम दिनों की तरह सामान्य रहेंगी. 20 जुलाई, 21 जुलाई वीकेंड प देर रात/सुबह के वक्त येलो लाइन पर स्टेशनों और मेट्रो के अंदर ट्रेन के गंतव्यों और बदलाव के बारे में संबंधित प्लेटफॉर्म में घोषणा की जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DMRC ने कहा है कि चौथे चरण में जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम के बीच के गलियरे के 490 मीटर खंड पर पूर्व निर्धारित निर्माण कार्य करने के लिए शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को सेवाओं को कुछ समय के लिए विनियमित किया जाएगा. इस दौरान उस हिस्से का निर्माण किया जाएगा जो ‘येलो लाइन’ पर हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन को पार करता है.
08:00 PM IST