Delhi Metro के लाखों पैसेंजर के लिए जरूरी खबर, अगले आदेश तक बंद रहेगा वॉयलेट लाइन का ये मेट्रो स्टेशन
DMRC ने रविवार को बताया कि वॉयलेट लाइन पर मौजूद ITO मेट्रो स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इस दौरान आईटीओ मेट्रो स्टेशन से पैसेंजर्स की एंट्री और एग्जिट को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Delhi Metro Violet Line Update: दिल्ली मेट्रो से हर दिन सफर कर रहे लाखों पैसेंजर्स के लिए एक जरूरी खबर है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने रविवार को बताया कि वॉयलेट लाइन पर मौजूद ITO मेट्रो स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इस दौरान आईटीओ मेट्रो स्टेशन से पैसेंजर्स की एंट्री और एग्जिट को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
Service Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) May 19, 2024
Entry/exit at ITO Metro station will remain closed till further notice.
AAP ने किया प्रदर्शन
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रदर्शन का एलान किये जाने के मद्देनजर यहां रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी. वहीं, पुलिस ने बताया कि आप ने प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर होने वाले प्रदर्शन के कारण यातायात पुलिस ने परामर्श भी जारी किया है. साथ ही निकटतम आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास की अनुमति नहीं दी गई है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी
यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर एक राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के कारण डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा. डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक यातायात के लिए बंद किया जा सकता है. कृपया इन सड़कों पर जाने से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं."
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) May 19, 2024
In view of the proposed protest by a political party at DDU Marg Delhi, Traffic will remain heavy at DDU Marg, IP Marg, Minto Road and Vikas Marg. DDU marg may be closed for traffic movement between 11.00 am to 2.00 pm. Kindly avoid these roads and plan your…
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि भाजपा मुख्यालय के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भाजपा मुख्यालय के पास स्थित आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास बंद कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह जैसे आप नेताओं को जेल भेजने का 'खेल खेलने' का आरोप लगाया.
04:45 PM IST