दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले करोड़ों लोगों के लिए गुड न्यूज, Paytm QR कोड से भी मिलेगा टिकट, जानें प्रोसेस
Delhi Metro Paytm QR Code: दिल्ली मेट्रो ने अपने करोड़ों ट्रैवलर्स को बड़ी राहत देते हुए नई सर्विस शुरू की है, जिसमें अब वो Paytm QR कोड से भी टिकट ले सकेंगे.
Delhi Metro Paytm QR Code: दिल्ली मेट्रो ने अपनी सभी लाइन पर 'पेटीएम ऐप' के माध्यम से QR कोड-आधारित टिकट की सुविधा शुरू की है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने सभी मेट्रो लाइन के लिए विस्तारित इस नवोन्मेषी सेवा की शुरुआत की. पहले यह सुविधा केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही उपलब्ध थी.
पेटीएम पर भी मिलेगा मेट्रो ट्रेन टिकट
Delhi Metro की इस नयी सुविधा के साथ, यात्री अब 'दिल्ली मेट्रो' अनुभाग के तहत पेटीएम ऐप पर यात्रा के दिन प्रवेश और गंतव्य स्टेशन दर्ज करके मोबाइल क्यूआर टिकट प्राप्त कर सकते हैं. पैसेंजर्स प्रवेश और निकास दोनों स्टेशनों पर स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) गेट के क्यूआर कोड स्कैनर के सामने अपने स्मार्टफोन में मौजूद टिकट को रख सकते हैं.
Delhi Metro continues its unwavering commitment to enhancing the ‘ease of booking tickets’ for travelers across its network. Delhi Metro introduces an additional user-friendly option for commuters by launching QR code-based ticketing facility through the Paytm Mobile App. pic.twitter.com/9XmNDlbJDm
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) October 12, 2023
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
विकास कुमार ने कहा कि ऐप के जरिये टिकट सेवा का विस्तार राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी संख्या में मेट्रो यात्रियों को कुशल और तनाव मुक्त परिवहन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. डीएमआरसी ने एक अन्य बयान में कहा कि 15 अक्टूबर को होने वाली वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन के मद्देनजर ट्रेन सेवाएं सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से तड़के 3.45 बजे शुरू होंगी.
WhatsApp से भी बुक कर सकते हैं टिकट
1. अपने फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में DMRC का ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर 9650855800 जोड़ें.
2. इसके अलावा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी स्टेशनों के ग्राहक सेवा/टिकट काउंटरों पर मौजूद चैटबॉट क्यूआर कोड को सीधे स्कैन करके.
3. इसके बाद WhatsApp में 9650855800 पर "Hi" भेजें.
4. अपने मनपसंदद भाषा का चयन करें.
5. इसके बाद तय ऑप्शन के बाद टिकट खरीदें.
6. टिकट बुक करने के लिए सोर्स और डेस्टिनेशन.
7. खरीदे जाने वाले टिकटों की संख्या को सेलेक्ट करें.
8. पैसेंजर्स अपने मे टिकट के लिए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या UPI का भी इस्तेमाल कर सकते है.
9. WhatsApp चैट में सीधे एक QR कोड टिकट प्राप्त करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:21 PM IST