Delhi Metro के गोकुलपुरी स्टेशन पर बड़ा हादसा, भरभराकर गिर गया स्टेशन का एक हिस्सा, 1 व्यक्ति की मौत, 4 घायल
Delhi Metro: DMRC के पूर्वोत्तर दिल्ली में गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गुरुवार को ढह गया. हादसे में 1 व्यक्ति की मौत और 4 लोगों के घायल होने की खबर है.
Delhi Metro: पूर्वोत्तर दिल्ली में गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गुरुवार को ढह गया. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि स्टेशन के ढह गए हिस्से की चपेट में तीन से चार वाहन आ गए. अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचना दी गई और बचाव अभियान जारी है. दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (DFS) के अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना अपराह्न 11 बजकर 10 मिनट पर मिली जिसके बाद विभाग के चार वाहनों को तुरंत तैनात किया गया.
#WATCH | A side slab of the boundary wall at Gokulpuri metro station collapsed today. One person injured in the incident was rushed to a nearby hospital, according to Delhi Fire Service.
— ANI (@ANI) February 8, 2024
At least 3 to 4 persons were injured. One person was trapped under the debris and was… pic.twitter.com/I32zCK2nYQ
हादसे में 1 की मौत, 4 घायल
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में गुरुवार को गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन की सीमा की दीवार (पूर्वी तरफ) का एक हिस्सा सड़क पर गिर पड़ा, इससे कम से कम एक व्यक्ति की मौत और चार लोग घायल हो गए हैं. पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे, गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की सीमा की दीवार (पूर्वी तरफ) का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया.
हादसे की चांज की जाएगी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
DMRC ने गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहने की घटना में मृतक के परिवार को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. हादसे के बाद दो अधिकारियों को तत्काल रूप से निलंबित करने का आदेश दिया गया है.
डीसीपी ने कहा, "एक व्यक्ति मलबे के नीचे फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं. पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों की मदद से मलबे में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला. घटना के वक्त वह अपनी स्कूटी पर सवार थे. उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया."
राहत और बचाव का कार्य जारी
डीसीपी ने कहा कि घायलों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जानकारी जुटाई जा रही है. जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. डीसीपी ने कहा कि इस मामले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
इस बीच, अग्निशमन विभाग ने कहा कि घटना के संबंध में सुबह 11:10 बजे कॉल मिली, इसके बाद चार दमकल गाड़ियों और बचाव दल को मौके पर भेजा गया.
03:24 PM IST