आधे घंटे पहले पहुंचेगे मुंबई से शिरडी, रेलवे ने साई भक्तों को दी बड़ी सौगात, बढ़ी इस वंदे भारत की स्पीड
CSMT-Shirdi Vande Bharat Train: शिरडी साई बाबा के दर्शन करना अब पहले से आसान हो जाएगा. जल्द ही CSMT- शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ने जा रही है. जानिए क्या होगी स्पीड और कितनी जल्दी पहुंचेगी ट्रेन.
CSMT-Shirdi Vande Bharat Train: शिरडी साई बाबा के मंदिर के दर्शन अब आसान हो जाएगा. सेंट्रल रेलवे जल्द ही छत्रपति शिवाजी टर्मिनस- शिरडी वंदे भारत ट्रेन की स्पीड को इगतपुर-मनमद लाइन पर बढ़ाना वाला है. अब ये ट्रेन इस लाइन पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. फलहाल इगतपुर और शिरडी के बीच ये ट्रेन फिलहाल 125 किमी प्रति घंटे से चल रही है. फिलहाल ये स्पीड 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.
CSMT-Shirdi Vande Bharat Train: ट्रेन की टाइमिंग्स और रूट्स
ट्रेन संख्या 22223 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सुबह 06.20 बजे प्रस्थान करेगी. ये शिरडी सुबह 11.40 बजे पहुंचती है. वहीं, वापसी में ये ट्रेन (22224) पर शिरडी से सुबह 5.25 बजे निकलती और दोपहर 10.50 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर पहुंचती है. इससे पहले सेंट्रल रेलवे जोन ने CSMT-शिरडी साईनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को कल्याण स्टेशन पर ठहराव प्रदेन किया था. मुंबई साईनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेन महाराष्ट्र के शहर नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईनगर शिरडी और शनि सिंगानपुर तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
Upgradation of train speed from 110 kmph to 130 kmph started today in PUNE-DAUND section.
— Central Railway (@Central_Railway) August 28, 2023
18520 LTT-VSKP exp is 1st train ran at 130 kmph today.
22944 Indore-Daund Exp, 11301 CSMT-Bengaluru exp planned at 130 kmph on 29/8/23
Total 22 pair LHB trains will be speeded to 130 kmph pic.twitter.com/Zx2mDyfqv4
CSMT-Shirdi Vande Bharat Train: इन ट्रेनों की भी बढ़ी स्पीड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सेंट्रल रेलवे ने इससे पहले ट्वीट कर बताया था कि पुणे-दौंड सेक्शन पर ट्रेन की स्पीड को 110 किमी प्रति घंटे से अपग्रेड कर 130 किमी प्रति घंटे किया गया था. इसके बाद लोकमान्य तिलक-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (18520) पहली ट्रेन है जो 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चली. इसी तरह इंदौर-दौंड एक्सप्रेस (22944), छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- बेंगलुरु एक्सप्रेस (11301) 29 अगस्त 2023 से 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि छत्रपति-शिरडी साईनगर वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलती है. ये केवल मंगलवार को नहीं चलती है. इस साल फरवरी में पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया था. इसके अलावा पीएम ने मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का भी उद्घाटन किया था.
06:27 PM IST